खटीमा:शुक्रवार सुबह नदन्ना नहर के पास एक अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले शव को कब्जे में लिया. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि लाश की गर्दन और सिर पर किसी धारधार हथियार से हमला किये जाने के निशान मिले हैं. मामले की छानबीन के पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत कोतवाली क्षेत्र खटीमा के चकरपुर नदन्ना नहर के पास एक अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई.खून से सने शव को देकर स्थानीय लोगों की आंखें-फटी की फटी रह गई.जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने तत्काल शव के मिलने की जानकारी पुलिस को दी.
पढ़ें-RTO कर्मचारी के घर लूट मामले में पुलिस जल्द करेगी मुकदमा दर्ज