बाजपुर:उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर में अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि अभीतक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. जानकारी के मुताबिक घोघा नदी पुल पर दो युवक मछली पकड़ने गए थे. तभी उन्होंने महेशपुरा गांव के पास सड़क किनारे झाड़ियों में एक सड़ा गला हुआ शव पड़ा हुआ देखा.
उन्होंने इसकी सूचना दोराहा पुलिस चौकी को दी. शव की जानकारी मिलते ही बाजपुर कोतवाल संजय पांडे भी मौके पर पहुंचे और आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की. हालांकि इस दौरान शव की शिनाख्त नहीं हो पाई. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.