उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाजपुर: अज्ञात शव मिलने से सनसनी - बाजपुर न्यूज

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि अभीतक मौत के कारणों का भी पता नहीं लग पाया है.

बाजपुर
बाजपुर

By

Published : Aug 24, 2020, 10:52 PM IST

बाजपुर:उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर में अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि अभीतक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. जानकारी के मुताबिक घोघा नदी पुल पर दो युवक मछली पकड़ने गए थे. तभी उन्होंने महेशपुरा गांव के पास सड़क किनारे झाड़ियों में एक सड़ा गला हुआ शव पड़ा हुआ देखा.

उन्होंने इसकी सूचना दोराहा पुलिस चौकी को दी. शव की जानकारी मिलते ही बाजपुर कोतवाल संजय पांडे भी मौके पर पहुंचे और आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की. हालांकि इस दौरान शव की शिनाख्त नहीं हो पाई. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

बाजपुर में अज्ञात शव मिलने से सनसनी.

पढ़ें-CORONA: मरीजों की संख्या के साथ मौत का ग्राफ भी बढ़ा

सीओ दीपशिखा अग्रवाल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर काशीपुर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. शिनाख्त होने का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. बाजपुर के आसपास के थानों में शव की सूचना दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details