उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महापंचायत को सफल बनाने की तैयारी में जुटा संयुक्त किसान मोर्चा - Preparation of Kisan Mahapanchayat

सितारगंज में शुक्रवार को किसानों की बैठक हुई. इसमें किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई गई.

Farmers meeting in Sitarganj
रुद्रपुर किसान महापंचायत

By

Published : Feb 19, 2021, 4:57 PM IST

खटीमा: रुद्रपुर में एक मार्च को होने वाली किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं. संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारी किसानों को बड़ी संख्या में एकत्र करने के लिए महापंचायत से पहले जिले की अलग-अलग तहसीलों में किसानों के साथ बैठक कर रहे हैं.

पढ़ें-बिहार के बैंक में 40 लाख की डकैती डाल उत्तराखंड में छिपा, हल्द्वानी पुलिस ने पकड़ा

सितारगंज में भी शुक्रवार को किसानों की बैठक हुई. इसमें किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई गई. बैठक में निर्णय लिया गया कि किसान नेता सभी गांवों में जाकर जनसंपर्क करेंगे और बड़ी संख्या में किसानों से महापंचायत में आने की अपील करेंगे. ताकि सरकार पर ज्यादा से ज्यादा दबाव बढ़ सके.

बता दें कि लगभग करीब तीन महीने से किसान कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. अब इस आंदोलन को और धार देने के लिए किसान अलग-अलग जिलों में महापंचायत कर रहे हैं. इसी की तर्ज पर एक मार्च को रुद्रपुर में भी किसानों ने महापंचायत करने का ऐलान किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details