बाजपुर: देशभर में महिलाओं, बच्चियों के साथ हो रही घटनाओं पर लगतार विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है. इसी कड़ी में आज उधम सिंह नगर में एक अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. यहां एक ओमप्रकाश वर्मा नाम का व्यक्ति पिछले 24 महीनों से अपने गले में जूतियां पहकर देश में बढ़ रही बलात्कार, छेड़छाड़ जैसी घटनाओं का विरोध कर रहा है. ओमप्रकाश वर्मा का कहना है कि जब तक देश में इस तर के मामलों पर लगाम नहीं लग जाती तब तक वे अपना विरोध ऐसे ही जारी रखेंगे.
देश में बढ़ते बलात्कार और हिंसा के मामलों पर अनोखा प्रदर्शन, जूते-चप्पलों की माला पहनकर जताया विरोध
जूते-चप्पलों की माला पहनकर ओमप्रकाश वर्मा ने देश में बढ़ते बलात्कार, हिंसा के मामलों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.
जूते-चप्पलों की माला पहनकर जताया विरोध
पढ़ें-कंडी मार्ग पर कोर्ट को जवाब देने के लिए सरकार का होमवर्क तेज
देश में हो रही इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने और लोगों को जागरूक करने के लिए ओमप्रकाश वर्मा ने कर्मयोग सहयोग साधना समिति का निर्माण किया. लोगों को जागरूक करते हुए समिति के अध्यक्ष जूतों की माला पहनाकर भगत सिंह चौक पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि देश में बच्चियों के साथ बलात्कार किया जा रहा है. ऐसा कार्य जानवर भी नहीं करते हैं.
Last Updated : Aug 12, 2020, 10:44 PM IST