उत्तराखंड

uttarakhand

केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने डोर-टू-डोर किया प्रचार, राहुल गांधी के दौरे को लेकर किया कटाक्ष

By

Published : Feb 6, 2022, 1:57 PM IST

Updated : Feb 6, 2022, 2:14 PM IST

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने रुद्रपुर में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने कांगेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा.

Uttarakhand Politics News
Uttarakhand Politics News

रुद्रपुर:केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट आज रुद्रपुर पहुंचे, इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के कई इलाकों में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगा. उन्होंने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि ऐसी में बैठ कर किसानों की समस्याएं हल नहीं हो सकती हैं, किसानों की हितैषी सिर्फ भाजपा है. जो लोग यहां आए थे उन्हें पता ही नहीं लाल मिर्च और हरी मिर्च कैसी होती है.

मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे प्रत्याशियों और स्टार प्रचारकों ने प्रचार तेज कर दिया है. केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री अजय भट्ट ने बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट मांगा. अजय भट्ट ने जगतपुरा, आवास विकास और पीएसी क्षेत्र में डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इसके अलावा उन्होंने कई स्थानों में नुक्कड़ सभा भी भाग लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा को जनता का भरपूर प्यार आशीर्वाद मिल रहा है. लोगों के चहरे बता रहे हैं कि भाजपा एक बार फिर रुद्रपुर की सीट पर प्रचंड जीत दर्ज कर रही है.

केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने डोर-टू-डोर किया प्रचार.

पढ़ें-किच्छा में हरीश रावत का हुआ था इंतकाल, लालकुआं में आत्मा का होगा तारण: राजेश शुक्ला

उन्होंने कहा की प्रदेश में भाजपा के पक्ष में लहर बनी हुई है और इस बार 60 पार का जो नारा भाजपा ने दिया है, उसे प्रदेश की जनता पूरा करेगी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि किसानों के हितैषी भाजपा है, किसानों के लिए किसान ट्रेन, किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि भाजपा ने दी. इसके अलावा किसानों के लिए कई तरह के कार्य भाजपा सरकार द्वारा किया गया है. जो लोग यहां आए थे उन्हें पता ही नहीं लाल मिर्च और हरी मिर्च कैसी होती है. ऐसी में बैठ कर किसानों की समस्याएं हल नहीं हो सकती हैं. प्रधानमंत्री इस मिट्टी में रचे बसे हैं, इसलिए किसानों के लिए इतना काम करते हैं.

Last Updated : Feb 6, 2022, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details