रुद्रपुर:केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट आज रुद्रपुर पहुंचे, इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के कई इलाकों में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगा. उन्होंने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि ऐसी में बैठ कर किसानों की समस्याएं हल नहीं हो सकती हैं, किसानों की हितैषी सिर्फ भाजपा है. जो लोग यहां आए थे उन्हें पता ही नहीं लाल मिर्च और हरी मिर्च कैसी होती है.
मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे प्रत्याशियों और स्टार प्रचारकों ने प्रचार तेज कर दिया है. केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री अजय भट्ट ने बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट मांगा. अजय भट्ट ने जगतपुरा, आवास विकास और पीएसी क्षेत्र में डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इसके अलावा उन्होंने कई स्थानों में नुक्कड़ सभा भी भाग लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा को जनता का भरपूर प्यार आशीर्वाद मिल रहा है. लोगों के चहरे बता रहे हैं कि भाजपा एक बार फिर रुद्रपुर की सीट पर प्रचंड जीत दर्ज कर रही है.