उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री अजय भट्ट ने अधिकारियों संग की बैठक - Ajay Bhatt taUnion Minister of State for Defense Ajay Bhattrgets Congress

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने रुद्रपुर और हल्द्वानी में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा बैठक ली और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए.

union-state-defense-minister-ajay-bhatt-reached-rudrapur
रुद्रपुर पहुंचे केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री अजय भट्ट

By

Published : Dec 31, 2021, 7:16 PM IST

रुद्रपुर/हल्द्वानी:केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट आज रुद्रपुर पहुंचे. जहां केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कलेक्ट्रेट भवन में दिशा की बैठक में प्रतिभाग किया. इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए तय समय पर काम पूरे करने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारे अच्छे कामों से बौखला कर विपक्ष लोगों के बीच भ्रम फैला रहा है.

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने आज जनपद मुख्यालय में दिशा (जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति) की समीक्षा बैठक की. इस दौरान जनपद के तमाम विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे. बैठक में तमाम बिंदुओं पर चर्चा की गई. उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को तय समय सीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशे देते हुए कहा कि जो भी केंद्र पोषित विकास योजनाएं धरातल में चल रही हैं उन्हें सही समय में गुणवत्ता युक्त पूरा किया जाए.

अधिकारियों संग की बैठक.

अजय भट्ट ने कहा लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लायी जाएगी. उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिन लोगों ने प्रदेश को खनन में बेच दिया था, आज वही लोग भाजपा की सरकार में अवैध खनन का आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा प्रदेश में बेहतर काम हो रहे हैं जिससे विपक्ष बौखला गया है. उन्होंने कहा चुनाव को देखते हुए सरकार को बदनाम करते हुए विपक्ष भ्रम फैला रहा है.

पढ़ें-उत्तराखंड के इस जिले में बनी पहली सोलर घड़ी, जानिए इसकी खासियत

वहीं, केंद्रीय रक्षा और पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने आज हल्द्वानी में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा बैठक ली. इस मौके पर जिले के सभी अधिकारी मौजूद रहे. अजय भट्ट ने विशेष तौर पर स्वास्थ सुविधाओं पर फोकस किया. उन्होंने कहा की जिले में पेयजल, सड़क, सिचाई कार्यो के प्रगति का फीडबैक अधिकारियों से लिया गया है. समीक्षा बैठक में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संतुष्ट दिखाई दिये.

अजय भट्ट ने सर्किट हाउस मे जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक लेते हुए कहा कि सरकार द्वारा जो भी योजनाएं चलाई जा रही हैं, उनका जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय करते हुये अधिकारी कार्य करना सुनिश्चित करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details