रुद्रपुर/हल्द्वानी:केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट आज रुद्रपुर पहुंचे. जहां केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कलेक्ट्रेट भवन में दिशा की बैठक में प्रतिभाग किया. इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए तय समय पर काम पूरे करने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारे अच्छे कामों से बौखला कर विपक्ष लोगों के बीच भ्रम फैला रहा है.
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने आज जनपद मुख्यालय में दिशा (जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति) की समीक्षा बैठक की. इस दौरान जनपद के तमाम विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे. बैठक में तमाम बिंदुओं पर चर्चा की गई. उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को तय समय सीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशे देते हुए कहा कि जो भी केंद्र पोषित विकास योजनाएं धरातल में चल रही हैं उन्हें सही समय में गुणवत्ता युक्त पूरा किया जाए.
अजय भट्ट ने कहा लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लायी जाएगी. उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिन लोगों ने प्रदेश को खनन में बेच दिया था, आज वही लोग भाजपा की सरकार में अवैध खनन का आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा प्रदेश में बेहतर काम हो रहे हैं जिससे विपक्ष बौखला गया है. उन्होंने कहा चुनाव को देखते हुए सरकार को बदनाम करते हुए विपक्ष भ्रम फैला रहा है.