उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री थावर चंद्र गहलोत का कांग्रेस पर कटाक्ष, कहा- राहुल देश को नया झुनझुना दे रहे हैं

उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर 11 अप्रैल को मतदान किया होना है.

केंद्रीय मंत्री थावर चंद्र गहलोत

By

Published : Mar 27, 2019, 11:42 PM IST

रुद्रपुर: लोकसभा चुनाव के मतदान की तारिख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, सियासी बयानबाजी बढ़ती जा रही है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री थावर चंद्र गहलोत ने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि वो लोगों को नया झुनझुना दे रहे हैं. राहुल न्यूनतम आय गारंटी के नाम पर देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री थावर चंद्र गहलोत का बयान.

पढ़ें-28 मार्च को PM मोदी पहुंचेंगे देवभूमि, ये रहेगा रूट प्लान

उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर 11 अप्रैल को मतदान किया होनाहै. ऐसे में सभी पार्टियों के दिग्गज 2019 के चुनावी संग्राम में उतर चुके हैं. गुरुवार को पीएम मोदी रुद्रपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इसी रैली में हिस्सा लेने के लिए केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के स्टार प्रचारक थावर चंद्र गहलोत बुधवार को रुद्रपुर पहुंचे.

इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने न्यूनतम आय गारंटी की योजना पर निशाना साधते हुए कहा कि इंदिरा गांधी ने भी गरीबी हटाओ का नारा दिया था, लेकिन आज तक गरीबी नहीं हट सकी. राहुल गांधी भी न्यूनतम आय गारंटी के नाम पर देश के लोगों को नया झुनझुना दे रहे हैं और जनता को गुमराह कर रहे हैं.

पढ़ें-तीरथ को महंगी पड़ी हरक की होली पार्टी

कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय पर दिया बयान

काशीपुर की कुंडेश्वरी पुलिस चौकी में खेल मंत्री अरविंद पांडेय की मौजूदगी में हुई पुलिस अधिकारी की पिटाई के मामले में मंत्री गहलोत ने कहा कि ये पूरा मामला बीजेपी हाई कमान के संज्ञान में है. इस पूरे मामले में पार्टी विचार-विमर्श कर रही है. जिसके बाद कोई निष्कर्ष निकलेगा. हालांकि उन्होंने कहा कि कानून को अपना काम करना चाहिए. उन्हें न्यायिक प्रक्रिया में पूरा विश्वास है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details