उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM धामी की विधानसभा खटीमा पहुंचे जनरल वीके सिंह, भूतपूर्व सैनिकों से की बीजेपी को वोट देने की अपील

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में अपनी जीत दर्ज कराने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी के स्टार-प्रचारक लगातार प्रदेश की अलग-अलग विधानसभाओं का दौरा कर रहे हैं. सोमवार को केंद्रीय मंत्री रिटायर्ड जनरल वीके सिंह खटीमा पहुंचे. यहां उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए वोट मांगा.

VK Singh
जनरल वीके सिंह

By

Published : Feb 7, 2022, 6:13 PM IST

खटीमा: बीजेपी के स्टार प्रचारक और केंद्रीय मंत्री रिटायर्ड जनरल वीके सिंह उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में प्रचार-प्रसार के लिए उधमसिंह नगर जिले के खटीमा पहुंचे. खटीमा में जनरल वीके सिंह ने भूतपूर्व सैनिकों के साथ जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सभी से बीजेपी के पक्ष में वोट देने की अपील की.

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है. मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का उत्तराखंड आना शुरू हो गया है. खटीमा में जनरल वीके सिंह ने कहा कि बीजेपी ने सैनिकों के साथ ही देश के सम्मान की रक्षा की है.

पढ़ें-शिवराज ने राहुल और केजरीवाल को बताया राहु-केतु, बोले- दोनों ग्रहण लगाने आए हैं

जनरल वीके सिंह ने कहा कि बीजेपी ने शहीदों के सम्मान के लिए कई कार्यक्रम लागू किए गए हैं. इसलिए भूतपूर्व सैनिकों को चाहिए कि ऐसी पार्टी को वोट दें, जो देश के साथ-साथ सैनिकों के सम्मान की भी रक्षा कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details