रुद्रपुर:उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में 15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों का वैक्सीनेशन जारी है. रुद्रपुर मुख्यालय में केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री अजय भट्ट ने मेडिकल कॉलेज में वैक्सीनेशन का शुभारंभ किया. साथ ही रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज में बने 36 बेड के आईसीयू का भी शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने कोरोना वैक्सीन को लेकर विपक्ष पर कटाक्ष भी किया.
बता दें कि, प्रदेश भर में आज से 15 साल से 18 साल तक के बच्चों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगनी है. ऐसे में जनपद उधम सिंह नगर में केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री अजय भट्ट ने इसका शुभारंभ किया है. आज सुबह वह मेडिकल कॉलेज पहुंचे. जहां उन्होंने मेडिकल कॉलेज में 36 बेड के आईसीयू का शुभारंभ भी किया. जिसके बाद मेडिकल कॉलेज में किशोरों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में केंद्र और राज्य सरकार लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि आज से 15 से 18 साल तक के बच्चों को वैक्सीन लग रही है.