उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अजय भट्ट ने वैक्सीनेशन अभियान का किया शुभारंभ, आज 25 हजार बच्चों को पहली डोज लगाने का रखा टारगेट - रुद्रपुर न्यूज

कुमाऊं मंडल में 15 से 18 आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों का वैक्सीनेशन जारी है. रुद्रपुर मुख्यालय में केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री अजय भट्ट ने मेडिकल कॉलेज में वैक्सीनेशन का शुभारंभ किया.

Ajay Bhatt started vaccination Campaign
Ajay Bhatt started vaccination Campaign

By

Published : Jan 3, 2022, 1:19 PM IST

Updated : Jan 3, 2022, 2:50 PM IST

रुद्रपुर:उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में 15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों का वैक्सीनेशन जारी है. रुद्रपुर मुख्यालय में केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री अजय भट्ट ने मेडिकल कॉलेज में वैक्सीनेशन का शुभारंभ किया. साथ ही रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज में बने 36 बेड के आईसीयू का भी शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने कोरोना वैक्सीन को लेकर विपक्ष पर कटाक्ष भी किया.

बता दें कि, प्रदेश भर में आज से 15 साल से 18 साल तक के बच्चों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगनी है. ऐसे में जनपद उधम सिंह नगर में केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री अजय भट्ट ने इसका शुभारंभ किया है. आज सुबह वह मेडिकल कॉलेज पहुंचे. जहां उन्होंने मेडिकल कॉलेज में 36 बेड के आईसीयू का शुभारंभ भी किया. जिसके बाद मेडिकल कॉलेज में किशोरों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में केंद्र और राज्य सरकार लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि आज से 15 से 18 साल तक के बच्चों को वैक्सीन लग रही है.

अजय भट्ट ने वैक्सीनेशन अभियान का किया शुभारंभ.

उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब वैक्सीन लग रही थी तब विपक्ष वैक्सीन को लेकर अनर्गल बयानबाजी कर रहा था. रात के अंधेरे में अपने और परिवार के लोगों को वैक्सीन की डोज लगा रहे थे. विपक्ष यह चाहता था कि में सुरक्षित रहे और बाकी लोग ठीक न रहे. आज देश मे 141 करोड़ से अधिक लोगों द्वारा वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इस लिए अब भारत सरकार ने 15 से 18 वर्ष के बच्चों को वैक्सीनेट लगाने का फैसला लिया है. आज से देश मे इस महाअभियान की शुरूआत हो चुकी है. जनपद के एक लाख 20 हजार बच्चों को वैक्सीन लगेगी.

पढ़ें:उत्तराखंड में 300 केंद्रों पर हो रहा है 15 से 18 आयु वर्ग वालों का वैक्सीनेशन, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

बता दें कि, जनपद में 85 हजार बच्चों को स्कूलों के माध्यम से वैक्सीन लगाई जाएगी. जबकि, 35 हजार अन्य बच्चों को वैक्सीन लगेगी. आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद के 7 ब्लॉकों में 96 स्कूलों में लगभग 25 हजार बच्चों को कोविड की पहली डोज लगाने का टारगेट रखा गया है.

Last Updated : Jan 3, 2022, 2:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details