खटीमाःनैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा सीट से सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट अपने उधम सिंह नगर जनपद के दौरे में आज सीमांत विधानसभा खटीमा पहुंचे. खटीमा पहुंचने पर केंद्रीय पर्यटन व रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट का स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ताओं और भूतपूर्व सैनिकों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया. पूर्व सैनिकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन भी मंत्री को सौंपा. इसके साथ ही मंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को भी सुना.
केंद्रीय पर्यटन व रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने केंद्र सरकार द्वारा फरवरी महीने की शुरुआत में लाए गए बजट पर चर्चा की. अजय भट्ट ने इस बार के केंद्रीय बजट को ऐतिहासिक बताते हुए आने वाले 50 सालों की आधारशिला बताया. उन्होंने कहा कि इस बार का बजट ऐसा है जिसकी विपक्ष चाह कर भी कमियां नहीं निकाल पाया है. इस बजट में समाज के सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है, रक्षा का बजट भी बढ़ाया गया है तो वहीं पर्यटन के लिए भी इस बजट में 50 नए डेस्टिनेशन बनाए जाएंगे और उन्हें उम्मीद है उन 50 डेस्टिनेशंस में उत्तराखंड में भी पर्यटन क्षेत्र घोषित होंगे.