उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अंकिता हत्याकांड पर बोले अजय भट्ट, दोषियों को वही सजा मिलेगी जो जनता मांग रही - SIT On Ankita Bhandari case

केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट रविवार को नानकमत्ता गुरुद्वारे पहुंचे, जहां पर उन्होंने गुरुद्वारे में माथा टेककर राज्य की खुशहाली के लिए अरदास की. इस मौके पर उन्होंने अंकिता भंडारी हत्याकांड पर अपनी प्रतिक्रिया दी. तो वहीं, रुद्रप्रयाग में लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर अंकिता भंडारी के दोषियों को फांसी दिए जाने की मांग की.

Nanakmatta Gurdwara
अजय भट्ट

By

Published : Sep 25, 2022, 7:36 PM IST

नानकमत्ता/रुद्रप्रयाग:नानकमत्ता गुरुद्वारा (Nanakmatta Gurdwara) अरदास करने पहुंचे केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने अंकिता भंडारी हत्या मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड की बेटी की निर्मम हत्या से पूरा देश स्तब्ध है. राज्य सरकार ने इस मामले तत्काल कार्रवाई की है. जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है, तो वहीं आरोपियों की अवैध प्रॉपर्टी पर बुलडोजर भी चला दिया है. जनता की मांग अनुरूप राज्य सरकार फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर दोषियों को कड़ी सजा दिलाने का काम करेगी.

नानकमत्ता गुरुद्वारे में की अरदास:केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट नानकमत्ता गुरुद्वारे पहुंचे थे, जहां उन्होंने माथा टेका. जिसके बाद वह डेरा साहिब में बाबा फौजा सिंह, बाबा हरबंस सिंह और बाबा टहल सिंह की पुण्यतिथि में शामिल हुए. अजय भट्ट ने सभी महापुरुषों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद भट्ट ने कहा कि नानकमत्ता गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी उन्हें जो भी योजनाएं भेजेगी, वह उन सभी योजनाओं पर कार्य करवाएंगे.

दोषियों को वही सजा मिलेगी जो जनता मांग रही- अजय भट्ट

रुद्रप्रयाग जनपद में केदारघाटी के लोगों में भी अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर भारी उबाल है. कई सामाजिक संगठन, व्यापारियों एवं प्रबुद्ध लोगों ने अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि देने और हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग को लेकर कैंडिल मार्च निकाला. साथ ही सरकार और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला दहन किया.
पढ़ें- श्रीनगर में अंकिता भंडारी का हुआ अंतिम संस्कार, विदाई देने के लिए उमड़ा हुजूम

व्यापारियों ने कहा कि अंकिता के साथ दरिंदगी करने वालों को फांसी की सजा दी जाए. एक ओर राज्य सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है. वहीं इस प्रकार के कृत्य सामने आ रहे हैं. इस दौरान जोरदार नारेबाजी कर अंकिता के हत्यारों को फांसी देने की मांग की.

अंकिता भंडारी का अंतिम संस्कार: श्रीनगर के आईटीआई घाट उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. भाई ने बहन अंकिता के चिता को मुखाग्नि दी है. वहीं, इससे पहले अंकिता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को लेकर नाराज लोगों ने बदरीनाथ-ऋषिकेश हाईवे को जाम कर दिया था. बताया जा रहा है कि अंकिता का परिवार पोस्टमार्टम रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं थे और परिजनों ने अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details