उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट पहुंचे रुद्रपुर, कई कार्यक्रमों में की शिरकत - नगर निगम काशीपुर

एक दिवसीय दौर पर केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट रुद्रपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की. वहीं, बताया जा रहा है कि अजय भट्ट अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे.

Ajay Bhatt reached Rudrapur
केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट पहुंचे रुद्रपुat

By

Published : Nov 4, 2022, 4:13 PM IST

Updated : Nov 4, 2022, 4:58 PM IST

रुद्रपुर: एक दिवसीय दौरे पर आज केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट रुद्रपुर पहुंचे (Ajay Bhatt reached Rudrapur). इस दौरान उन्होंने विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. जिसके बाद उन्होंने संजय वन का निरीक्षण किया. वहीं, देर शाम वह अधिकारियों संग बैठक भी करेंगे.

केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट (Union Minister of State Ajay Bhatt) एक दिवसीय दौरे पर उधम सिंह नगर जनपद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विकास भवन में आयोजित नगर निगम रुद्रपुर (Municipal Corporation Rudrapur) और नगर निगम काशीपुर (Municipal Corporation Kashipur) द्वारा कूड़ा संग्रहण कार्यक्रम (garbage collection program) में प्रतिभाग किया. वहीं, उन्होंने केनरा बैंक द्वारा 12 ई रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान रुद्रपुर और काशीपुर के मेयर सहित जनपद के तमाम अधिकारी मौजूद रहे.

केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट पहुंचे रुद्रपु
ये भी पढ़ें: ऐतिहासिक बैकुंठ चतुर्दशी मेले की उल्टी गिनती शुरू, आयोजन को लेकर संशय बरकरार

उन्होंने नगर निगम द्वारा आयोजित जल तरंग कार्यक्रम (Jal tarang program) 'स्वच्छ जल, स्वस्थ कल' कार्यक्रम के तहत नल के सैंपल भी भरे. उन्होंने कहा कि दोनों ही नगर निगम बेहतर कार्य कर रहे हैं. आज जो ई-रिक्शा नगर निगमों को दिए गए है, उससे दोनों नगर निगमों को कूड़ा एकत्रित करने में आसानी होगी. नगर निगम रुद्रपुर द्वारा अनोखी पहल शुरू की गई है.

अजय भट्ट ने कहा कि लोग किस तरह के पानी का सेवन कर रहे हैं, इसकी जानकारी के लिए प्रत्येक वार्ड में आज से वाटर सैंपल लिए जायेंगे. उन्होंने छावनियों के नाम बदलने की विधायकों की मांग पर कहा कि जो भी पत्र आए हैं, उन पर जरूर अमल किया जाएगा.

Last Updated : Nov 4, 2022, 4:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details