उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने दी नववर्ष की शुभकामनाएं, कही ये बात - Ajay Bhatt reached Kashipur

केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट (Union Minister of State Ajay Bhatt) काशीपुर में भाजपा प्रदेश मंत्री गुरविन्दर सिंह चंडोक (BJP State Minister Gurvinder Singh Chandok) के घर पहुंचे और उनके परिवार को ढांढस बधाया. इसके बाद केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट ने पत्रकारों से भी बात की. जिसमें अजय भट्ट ने प्रदेशवासियों को नये साल की शुभकामनाएं भी दी.

Etv Bharat
भाजपा प्रदेश मंत्री गुरविन्दर सिंह के घर पहुंचे अजय भट्ट

By

Published : Dec 31, 2022, 7:21 PM IST

Updated : Dec 31, 2022, 7:33 PM IST

भाजपा प्रदेश मंत्री गुरविन्दर सिंह के घर पहुंचे अजय भट्ट

काशीपुर: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट (Ajay Bhatt reached Kashipur) आज काशीपुर पहुंचे. काशीपुर पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अजय भट्ट का जोरदार स्वागत किया. काशीपुर पहुंचे अजय भट्ट ने कहा आने वाले नववर्ष 2023 सबके लिए अच्छा साबित होगा. उन्होंने कहा काशीपुर की जनता जो चाहती है वह सभी सौगात इस वर्ष में होंगी. जो काम रुके हुए हैं, वह सब पूरे हो जाएंगे.

दरअसल, अजय भट्ट महाराणा प्रताप चौक स्थित गुरूद्वारा श्री सिंह सभा में भाजपा प्रदेश मंत्री गुरविन्दर सिंह चंडोक (BJP State Minister Gurvinder Singh Chandok) को पितृशोक का सांत्वना देने पहुंचे थे. इस दौरान रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा आने वाले नववर्ष 2023 में काशीपुर की जनता जो चाहती है वह सभी सौगात इस वर्ष में होंगी. जो काम रुके हुए हैं, वह सब पूरे हो जाएंगे. उन्होंने समय की व्यस्तता के हवाला देते हुए इतना कहा काशीपुर के लिए जो भी होगा, वह सब किया जाएगा. एरोमा पार्क का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा एक महीने पहले तक 27 से 28 लोगों ने अपने प्लॉट यहां एलॉट करवा लिए हैं.

पढे़ं-G20 के मंच पर धूम मचाएंगे उत्तराखंड से 13 प्रोडक्ट, जानिए इनकी खासियत

अजय भट्ट ने नववर्ष के आगमन की प्रदेश वासियों को शुभकामना देते हुए कहा कोरोना का नया वेरिएंट हमारे देश में प्रदेश में प्रवेश न करें, हम सब स्वस्थ रहें. उन्होंने कहा कोरोना की आने वाली चौथी लहर की संभावना को देखते हुए उन्होंने बीते रोज अधिकारियों के साथ बैठक की. दो दिन पूर्व नैनीताल जिले की स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ ही उन्होंने बैठक की. बैठक के दौरान पता चला की उधम सिंह नगर, नैनीताल जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या जीरो है, यह जीत हम लोगों की है.

Last Updated : Dec 31, 2022, 7:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details