खटीमाःउत्तराखंड निर्माण के लिए अपनी शहादत देने वाले खटीमा गोलीकांड के शहीदों की याद में हर साल खटीमा में 1 सितंबर को शहीद दिवस का आयोजन किया जाता है. आज 1 सितंबर को उत्तराखंड शहीदों की 27वीं बरसी के उपलक्ष्य में खटीमा में नव निर्माणाधीन शहीद पार्क में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ ही केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी एवं शहीदों के परिजनों को ढांढस बंधाया.
1 सितंबर को खटीमा में शहीदों को श्रद्धांजलि देने कई दलों के राजनीतिक व सामाजिक लोग सहित पार्क में पहुंचे. केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने खटीमा पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. वहीं, इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह हर साल शहीदों को श्रद्धांजलि देने खटीमा में 1 सितंबर को पहुंचते हैं. आज भी वह शहीदों को श्रद्धांजलि देने खटीमा आए हैं.
ये भी पढ़ेंः खटीमा गोलीकांड के शहीदों को CM धामी ने दी श्रद्धांजलि, परिजनों को पेंशन का ऐलान