रुद्रपुर: विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिनों में राजनेतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. आज रुद्रपुर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी शिव अरोड़ा के पक्ष में माहौल बनाने के लिए केंदीय मंत्री अजय भट्ट ने रोड शो किया. रोड शो में लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला.
केंद्रीय राज्य रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट आज रूद्रपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. उनका रोड शो दोपहर बाद गल्ला मंडी गेट से शुरू हुआ, जो गल्ला मंडी से भगत सिंह चौक, मुख्य बाजार होता हुआ अंबेडकर चौक पहुंचा. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी शिव अरोड़ा रथ छोड़कर कर पैदल ही चल पड़े.