उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: केंद्रीय मंत्री ने 8 महीने में दो बार किया एक ही अस्पताल का उद्घाटन

श्रम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा रुद्रपुर में ईएसआई अस्पताल का निर्माण कराया जा रहा है. इसी अस्पताल का 8 महीने पहले केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार उद्घाटन कर चुके हैं, लेकिन एक बार फिर इसी अस्पताल का शुभारंभ किया गया है, जो संतोष गंगवार को याद भी नहीं है.

रुद्रपुर

By

Published : Oct 30, 2019, 8:22 PM IST

रुद्रपुर: 8 महीने पहले जिस ESI अस्पताल का उद्घाटन केंद्रीय राज्य श्रम मंत्री संतोष गंगवार और उत्तराखंड के श्रम मंत्री हरक सिंह रावत द्वारा किया गया था, एक बार फिर उसी अस्पताल का उद्घाटन केंद्रीय श्रम मंत्री व उत्तराखंड के श्रम मंत्री द्वारा कर दिया गया. हैरानी की बात तो यह है कि केंद्रीय मंत्री को याद भी नहीं कि उन्होंने अस्पताल का शुभारम्भ किया था. अब केंद्रीय मंत्री उत्तराखंड में और भी ईएसआई अस्पताल खोलने की बात कह रहे हैं.

दरअसल, औद्योगिक नगरी उधम सिंह नगर में भारत सरकार के श्रम मंत्रालय द्वारा 100 बेड का अस्पताल 97.72 करोड़ की लागत से बन कर तैयार हो गया है. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अस्पताल की ओपीडी का शुभारम्भ किया गया था, लेकिन अस्पताल में 8 महीने बाद भी ओपीडी शुरू ही नहीं हो पाई है, लेकिन अस्पताल का उद्घाटन दोबारा करने में लाखों के वारे न्यारे हो चुके हैं.

ईएसआई अस्पताल का दो बार शुभारम्भ

वहींं, जब अस्पताल के उद्घाटन के बारे में केंद्रीय राज्य मंत्री संतोष गंगवार से पूछा गया तो उन्हें याद ही नहीं कि उनके द्वारा ही 8 महीने पहले इस अस्पताल की ओपीडी का शुभारंभ किया गया था. हालांकि, बाद में वे उत्तराखंड में कहीं भी ईएसआई अस्पताल की जरूरत होने पर तत्काल घोषणा और अस्पताल बनाने की बात कहते नजर आये.

पढ़ें- छात्रवृत्ति घोटाला: पूर्व प्रिंसिपल अपर्णा गर्ग गिरफ्तार, कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज

श्रम मंत्री हरक सिंह ने बताया कि उस वक्त ओपीडी अस्पताल का शुभारंंभ किया गया था. अब अस्पताल को 100 बेड के साथ-साथ सभी सुविधाओं से लैस किया गया है. निर्माण एजंसी द्वारा भवन को विभाग को सौंप दिया गया है. जिसका शुभारंभ किया गया है. अब 100 बेड से सम्बंधित सभी चिकित्सकों की नियुक्ति की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details