रुद्रपुर: 8 महीने पहले जिस ESI अस्पताल का उद्घाटन केंद्रीय राज्य श्रम मंत्री संतोष गंगवार और उत्तराखंड के श्रम मंत्री हरक सिंह रावत द्वारा किया गया था, एक बार फिर उसी अस्पताल का उद्घाटन केंद्रीय श्रम मंत्री व उत्तराखंड के श्रम मंत्री द्वारा कर दिया गया. हैरानी की बात तो यह है कि केंद्रीय मंत्री को याद भी नहीं कि उन्होंने अस्पताल का शुभारम्भ किया था. अब केंद्रीय मंत्री उत्तराखंड में और भी ईएसआई अस्पताल खोलने की बात कह रहे हैं.
दरअसल, औद्योगिक नगरी उधम सिंह नगर में भारत सरकार के श्रम मंत्रालय द्वारा 100 बेड का अस्पताल 97.72 करोड़ की लागत से बन कर तैयार हो गया है. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अस्पताल की ओपीडी का शुभारम्भ किया गया था, लेकिन अस्पताल में 8 महीने बाद भी ओपीडी शुरू ही नहीं हो पाई है, लेकिन अस्पताल का उद्घाटन दोबारा करने में लाखों के वारे न्यारे हो चुके हैं.