उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

किसान सम्मान निधि में बेहतर कार्य के लिए जिलाधिकारी सम्मानित - Rudrapur Aadhaar Card News

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के दूसरी वर्षगांठ पर केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में दिल्ली में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री द्वारा जिलाधिकारी व कृषि अधिकारी को सम्मानित किया.

किसान सम्मान निधि में बेहतर कार्य के लिए जिलाधिकारी सम्मानित
किसान सम्मान निधि में बेहतर कार्य के लिए जिलाधिकारी सम्मानित

By

Published : Feb 25, 2021, 11:25 AM IST

Updated : Feb 25, 2021, 11:34 AM IST

रुद्रपुर: किसान सम्मान निधि की दूसरी वर्ष गांठ के उपलक्ष्य में आयोजित सम्मान समारोह में केंद्रीय कृषि मंत्री द्वारा जिलाधिकारी व कृषि अधिकारी को सम्मानित किया. सम्मान मिलने के बाद जिलाधिकारी ने जनपद के तमाम अधिकारियों को बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया है.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के दूसरी वर्षगांठ पर केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में दिल्ली में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान उधमसिंह नगर को आधार कार्ड के माध्यम से सर्वाधिक संख्या में कृषकों को योजना का लाभ प्रदान करने के लिये कृषि मंत्री द्वारा जिलाधिकारी रंजना राजगुरू व मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. अभय सक्सेना को पुरस्कृत किया गया. योजना का संपादन मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन एवं जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व में जनपद के समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, कृषि एवं रेखीय विभाग उद्यान, पशुपालन, सहकारिता, गन्ना, मत्स्य, डेयरी, रेशम, राजस्व, जिला अग्रणी बैंक एवं ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों के द्वारा पूर्ण मनोयोग से पात्र कृषकों तक योजना का प्रचार-प्रसार कर आवेदन प्राप्त किये गए.

पढ़ें-12 से 14 मार्च तक होगा चिरबटिया नेचर फेस्टिवल, पोस्टर का विमोचन

साथ ही उनके डाटा को पोर्टल पर करते हुए 79132 कृषकों को योजना का लाभ दिलाया गया है. जिलाधिकारी ने कहा कि भविष्य में भी वंचित पात्र कृषकों को योजना का लाभ प्रदान करने हेतु निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि उक्त कार्यक्रम को अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल के पर्यवेक्षण में मुख्य कृषि अधिकारी द्वारा इस योजना का सम्पादन किया जा रहा है. जिलाधिकारी ने इस कार्य का श्रेय पूरी टीम को देते हुए बधाई दी व आभार व्यक्त किया.

Last Updated : Feb 25, 2021, 11:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details