गदरपुर:बेरोजगारी और अत्यधिक कर्ज के बोझ से दबे एक 30 वर्षीय युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का रास्ता अपना लिया. युवक की मौत से परिजनों में शोक है.
सिर पर था कर्ज का बोझ, बेरोजगार युवक ने उठाया खौफनाक कदम - कर्ज का बोझ
बेरोजगारी से पीड़ित एक 30 वर्षीय युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घर वालों का मानना है कि अधिक कर्ज के चलते वह कई दिनों से चिंतित था, जिसके बाद उसने यह कदम उठाया.
![सिर पर था कर्ज का बोझ, बेरोजगार युवक ने उठाया खौफनाक कदम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4482725-thumbnail-3x2-img.jpg)
गदरपुर क्षेत्र के उदय नगर गांव में रहने वाला 30 वर्षीय गौर माझी सिडकुल की कंपनी में कार्य करता था. फैक्ट्री में काम रुक जाने के कारण वह बेरोजगार था, जिससे उसकी आर्थिक स्थिति गंभीर हो गई और वह कर्ज के बोझ में दबता चला गया. कर्ज के कारण उसके परिवार में दुर्गम स्थिति बन गई थी.
इस दैरान युवक ने आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या करने का कदम उठा लिया. वहीं युवक के फांसी लगाने पर आनन-फानन में परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.