उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेकाबू कैंटर ने 6 से ज्यादा लोगों को मारी टक्कर, एक की हालत नाजुक - road accident

किच्छा रेलवे स्टेशन के बाहर एक कैंटर ने 6 से ज्यादा लोगों को टक्कर मार दी. इसके अलावा एक कार को भी अपनी चपेट में ले लिया. इस दौरान स्टेशन के बाहर अफरा-तफरी का माहौल मच गया.

accident
कैंटर

By

Published : Dec 30, 2019, 11:32 PM IST

Updated : Dec 30, 2019, 11:47 PM IST

रुद्रपुर: किच्छा रेलवे स्टेशन के बाहर एक कैंटर ने आधा दर्जन लोग सहित एक कार को अपनी चपेट में ले लिया. इस दौरान स्टेशन के बाहर अफरा-तफरी का माहौल मच गया. राहगीरों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किच्छा ले जाया गया. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने परिचालक और कैंटर को कब्जे में ले लिया है. जबकि केंटर का चालक मौके से ही फरार है.

कैंटर ने 6 से ज्यादा लोगों को मारी टक्कर.

हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हो गए हैं. साथ ही एक कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया. जिसमें से एक शख्स की हालत नाजुक बनी हुई है.

ये भी पढ़ें:आस्था पथ पर बाइक चलाना पड़ा महंगा, नगर आयुक्त ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले

जानकारी के अनुसार हादसा रात साढ़े आठ बजे का है. एक कैंटर किच्छा बाजार की ओर बड़ी तेजी से आ रहा था. तभी रेलवे स्टेशन के पास वाहन ने एक के बाद एक खड़े तीन ई-रिक्शा को टक्कर मार दी. वहीं पास ही ठेले के पास खड़े आधा दर्जन लोगों को भी अपनी चपेट में ले लिया. जिसके बाद कैंटर ने पास खड़ी कार को टक्कर मार दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कैंटर और परिचालक को अपने कब्जे में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. जबकि वाहन चालक मौके से फरार है.

Last Updated : Dec 30, 2019, 11:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details