रुद्रपुर: किच्छा रेलवे स्टेशन के बाहर एक कैंटर ने आधा दर्जन लोग सहित एक कार को अपनी चपेट में ले लिया. इस दौरान स्टेशन के बाहर अफरा-तफरी का माहौल मच गया. राहगीरों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किच्छा ले जाया गया. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने परिचालक और कैंटर को कब्जे में ले लिया है. जबकि केंटर का चालक मौके से ही फरार है.
हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हो गए हैं. साथ ही एक कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया. जिसमें से एक शख्स की हालत नाजुक बनी हुई है.