उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सड़क किनारे खड़े लोडेड ट्रक से टकराई बेकाबू कार, चालक की मौके पर मौत - road accident news khatima

टनकपुर में एक कार अनियंत्रित होकर ट्रक से जा टकराई. हादसे में कार चालक की मौके पर मौत हो गई है.

accident
सड़क दुर्घटना

By

Published : Feb 3, 2021, 7:32 AM IST

खटीमा:टनकपुर में एक बेकाबू कार अनियंत्रित होकर नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रक से जा टकराई. हादसे में कार चालक की मौके पर मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है.

टनकपुर में देर रात खटीमा रोड पर स्थित सेल टैक्स कार्यालय के पास एक कार अनियंत्रित होकर उप खनिज से भरी ट्रक से टकरा गई. हादसे में कार ट्रक के नीचे काफी अंदर तक घुस गई. हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया और शव को बाहर निकाला.

पढ़ें:झबरेड़ा सड़क मार्ग के लिए 3.76 करोड़ रुपए की स्वीकृति, दो साल के लिए बढ़ा संस्कृति परिषद उपाध्यक्ष का कार्यकाल

टनकपुर एसओ जसवीर चौहान ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि खटीमा रोड पर एक कार लोडेड ट्रक से टकरा गई है. मौके पर पहुंचकर टीम ने कार चालक को बाहर निकाला, जिसकी मौत हो चुकी थी. मृतक की पहचान साधन सहकारी समिति के सचिव खटीमा निवासी अमित कुमार वर्मा के रूप में हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details