खटीमा:क्षेत्र के बानूसा गांव में खेत में मेड़ के विवाद में चाचा ने अपने ही भतीजे को अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मार दी. परिजनों द्वारा घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था. अस्पताल में घायल की मौत हो गई. पुलिस ने हत्या के आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
खटीमा: चाचा ने भतीजे को मारी गोली, मौत - Uncle shot nephew in khatima
खटीमा कोतवाली क्षेत्र के बानूसा गांव में खेत की मेड़ के मामूली विवाद में चाचा ने भतीजे को लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मार दी. भतीजे की मौत हो गई है. पुलिस ने हत्या के आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पढ़ें:रुड़की: जमीन के विवाद में 2 पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, वायरल हो रहा वीडियो
बता दें कि, खटीमा कोतवाली क्षेत्र के बानूसा गांव में खेत की मेड़ को लेकर कुलजीत सिंह का अपने चाचा मंजीत सिंह से झगड़ा चल रहा था. मंजीत सिंह ने अपने भतीजे कुलजीत सिंह को अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मार दी. परिजनों द्वारा कोई तहरीर नहीं देने पर पुलिस ने स्वयं आईपीसी की धारा 307 का मुकदमा दर्ज कर लिया था. कुलजीत सिंह को परिजनों द्वारा इलाज के लिए बरेली प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया था. जहां इलाज के दौरान घायल कुलजीत सिंह की मौत हो गई.