काशीपुर: कोतवाली में लंबे समय जंग खा रहे लावारिस वाहनों की सोमवार को नीलामी की गई. स्क्रैप डीलर हाजी भूरा के नाम लावारिस वाहनों की बोली छूटी. इसके साथ ही काशीपुर कोतवाली में आबकारी अधिनियम के तहत कुल 86 मुकदमों में पकड़ी गई अवैध शराब को भी गड्ढा खोदकर निरस्तीकरण की कार्रवाई की गई.
लावारिस वाहनों की नीलामी के लिए सुबह से ही काशीपुर कोतवाली में भीड़ जुट गई थी. नीलामी में हिस्सा लेने वालों में सर्वाधिक तादाद यूपी के मुरादाबाद और रामपुर जिले के कबाड़ियों की थी. नीलामी वाले वाहनों मे एक महिंद्रा मैक्सिमो पिकअप की वैल्यू कोर्ट ने 1 लाख 15 हजार निर्धारित की थी, जबकि 18 मोटरसाइकिल, एक स्कूटर और एक स्कूटी की कुल कीमत 52 हजार 200 रुपए निहित की गई थी.
पढ़ें-भगवानपुर स्थित फर्नीचर की फैक्ट्री में लगी आग, करोड़ों का सामान स्वाहा