काशीपुर:ढकिया गुलाबो में बीते दिन खेत में मिले नवजात का नाम प्रियांश रखा गया है. वहीं नवजात की परवरिश के लिए 50 से अधिक परिवार अब तक सरकारी अस्पताल पहुंचे हैं. जिन्हें गोद लेने की पूरी प्रक्रिया से अवगत कराकर वापस भेज दिया गया.
बता दें कि, मंगलवार दोपहर ढकिया गुलाबो में प्रमोद कुमार के खेत में नवजात पड़ा मिला था. नवजात के मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था. खेत मालिक प्रमोद कुमार ने नवजात को पुलिस की सहायता से एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया था. यहां बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव पुनेठा की देखरेख में नवजात का इलाज चल रहा है. देर शाम जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य अमित श्रीवास्तव सरकारी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने डॉक्टरों से बच्चे के स्वास्थ्य की जानकारी ली और बच्चे को दो दिन और अस्पताल में रखने की बात कही.
इस दौरान उन्होंने बच्चे का नामकरण कर उसका नाम प्रियांश रखा है. दूसरी तरफ सरकारी अस्पताल में प्रियांश की परवरिश के लिए परिवार पहुंच रहे हैं और और गोद लेने की इच्छा जताई है. बता दें कि, अभी तक 50 से अधिक परिवारों को गोद लेने की प्रक्रिया बताते हुए वापस भेज दिया गया है.