उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लावारिस हालत में मिली नेपाली मूल की दो नाबालिग, पुलिस ने एनजीओ को सौंपा - नेपाली लड़कियां बरामद

उधम सिंह नगर जिले की खटीमा में लावारिस हालत में नेपाली मूल की दो नाबालिग बच्चियों को पुलिस ने बरामद किया. परिजनों का सही पता मालूम ना होने पर पुलिस ने दोनों बच्चियों को नेपाली एनजीओ को सौंपा दिया है.

पुलिस ने नाबालिग बच्चियों को किया बरामद

By

Published : Aug 4, 2019, 4:57 PM IST

Updated : Aug 4, 2019, 10:58 PM IST

खटीमा:पुलिस द्वारा दो नाबालिग लड़कियों को बरामद किया गया है. दोनों नेपाली मूल की बतायी जा रही हैं. पुलिस द्वारा दोनों मासूम बच्चियों को बनबसा स्थित नेपाल एनजीओ की सुपुर्दगी में दिया गया. बच्चियों ने बताया कि उनकी मां उन्हें यहां छोड़कर चली गई है.

पुलिस ने नाबालिग बच्चियों को किया बरामद

दरअसल, उधम सिंह नगर जिले की खटीमा कोतवाली को सूचना मिली थी कि दो नाबालिग लड़कियां लावारिस हालत में घूम रही हैं. जिसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों बच्चियों को खटीमा कोतवाली ले आई. मासूमों की उम्र 8 और 10 साल बताई जा रही है.

पढ़ें-नसबंदी के पांच साल बाद महिला ने दिया बच्चे को जन्म, मानवाधिकार आयोग से की शिकायत

पूछताछ में नाबालिगों ने बताया कि मूल रूप से वे दोनों नेपाल के मलास गांव की हैं. उन्होंने बताया कि एक माह पहले उनकी मां उन्हें दिल्ली से खटीमा लेकर आई थी और छोड़कर चली गई. जिसके बाद से वे दोनों बहनें खटीमा के टनकपुर रोड स्थित एक मंदिर में रह रही थी.

वहीं, खटीमा कोतवाल संजय पाठक का कहना है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दो नाबालिग बच्चियां लावारिस हालत में सड़कों पर घूम रही हैं. सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर दोनों बच्चों को अपने कब्जे में ले लिया है. पूछताछ करने पर पता चला दोनों लड़कियां नेपाली मूल की हैं. वर्तमान में उनके माता-पिता दिल्ली में रह रहे हैं. उन्होंने बताया कि दोनों नाबालिग बच्चियों को चंपावत जिले के बनबसा स्थित नेपाल बॉर्डर पर कार्य करने वाले नेपाली एनजीओ के सुपुर्द किया गया.

Last Updated : Aug 4, 2019, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details