उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हाड़कंपा देने वाली ठंड में रेलवे स्टेशन के पास नवजात को छोड़कर फरार हुआ शख्स - रुद्रपुर लेटेस्ट न्यूज

रुद्रपुर रेलवे स्टेशन में देर रात्रि लावारिस अवस्था में नवजात बच्ची मिलने से हड़कंप मच गया. कोतवाली पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुए उसे अस्पताल पहुंचाया.

नवजात
नवजात

By

Published : Jan 27, 2020, 10:04 AM IST

रुद्रपुरःउधम सिंह नगर जिले में ममता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. रुद्रपुर रेलवे स्टेशन में नवजात बच्ची लावारिश अवस्था में मिली है. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों की टीम उसकी सेहत पर नजर बनाये हुए हैं. वहीं पुलिस नवजात के परिजनों की खोजबीन में जुटी हुई है.

पुलिस को स्टेशन में मिली नवजात बच्ची.

गौर हो कि कोतवाली पुलिस में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुलिस को सूचना मिली थी कि रूद्रपुर रेलवे स्टेशन में एक नवजात बच्ची लावारिस पड़ी है, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को कब्जे में लेते हुए जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों की टीम उस पर नजर बनाये हुए हैं.

जानकारी के अनुसार गणतंत्र दिवस यानी बीते 26 जनवरी की रात्रि में लगभग 10:30 बजे एक अनजान व्यक्ति एक नवजात बच्ची को भीषण ठंड में रेलवे स्टेशन छोड़कर लापता हो गया. जैसे ही घटना की सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर कोतवाली की टीम रेलवे स्टेशन पर पहुंची. काफी खोजबीन के बाद भी जब बच्ची के परिजनों का कुछ भी सुराग नहीं लग पाया तो पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में पहुंचाया.

जहां स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की निगरानी में डॉक्टरों की एक टीम बच्ची के सेहत पर नजर बनाए हुए है. फिलहाल नवजात बच्ची की हालत सामान्य बनी हुई है. पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है वह कौन व्यक्ति है जो रेलवे स्टेशन पर इस नवजात बच्ची को लावारिस हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गया.

यह भी पढ़ेंःउत्तराखंडः अच्छे आचरण पर 66 बंदियों को सजा में मिली छूट

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर इस बच्ची के बारे में किसी प्रकार की कोई जानकारी है तो इस मोबाइल नंबर 9411112901 पर सूचित कर सकते हैं. वहीं रम्पुरा चौकी इंचार्ज केजी मठपाल ने बताया कि देर रात्रि में सूचना मिली थी कि एक बच्ची लावारिस अवस्था में रेलवे स्टेशन पर पड़ी मिली. फिलहाल पुलिस परिजनों की खोजबीन शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details