रुद्रपुर: उत्तराखंड खाद्य आयोग अध्यक्ष भूपेंद्र रावत ने कलेक्ट्रेट ऑफिस में जिले के तमाम अधिकारियों के साथ सतर्कता समिति की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने साल 2011 से अभी तक सतर्कता बैठक ना होने के चलते नाराजगी भी जाहिर की. जिसे लेकर उन्होंने जिलाधिकारी नीरज खैरवाल को जिला पूर्ति अधिकारी से स्पष्टीकरण लेने का आदेश दिया.
बता दें कि उत्तराखंड खाद्य आयोग के अध्यक्ष भूपेंद्र रावत इन दिनों कुमाऊं दौरे पर हैं. इसी क्रम में सोमवार को वो उधम सिंह नगर पहुंचे. जहां उन्होंने जिले की सतर्कता बैठक ली. वहीं बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार, डीएम नीरज खैरवाल, सीडीओ मयूर दीक्षित सहित जिले के तमाम अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. इस दौरान भूपेंद्र रावत ने जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी को पिछले कई सालों से सतर्कता कमेटी की बैठक ना करने को लेकर फटकार भी लगाई.