उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर: अध्यक्ष ने सतर्कता समिति के अधिकारियों को लगाई फटकार - Rudrapur District Magistrate News

राशन कार्डों और राशन की दुकानों के खिलाफ मिल रही शिकायतों को लेकर उत्तराखंड खाद्य आयोग के अध्यक्ष भूपेंद्र रावत अपने तीन दिवसीय दौरे पर सोमवार को उधम सिंह नगर पहुंचें. जहां उन्होंने जिले की सतर्कता समिति की बैठक ली. साथ ही उन्होंने जिले में कई सालों से सतर्कता समिति की बैठक ना होने के चलते अधिकारियों को फटकार लगाई.

सतर्कता समिति बैठक न्यूज Uttarakhand Food Commission News
सतर्कता समिति की बैठक लेते उत्तराखंड खाद्य आयोग अध्यक्ष भूपेंद्र रावत.

By

Published : Dec 9, 2019, 8:33 PM IST

Updated : Dec 9, 2019, 9:25 PM IST

रुद्रपुर: उत्तराखंड खाद्य आयोग अध्यक्ष भूपेंद्र रावत ने कलेक्ट्रेट ऑफिस में जिले के तमाम अधिकारियों के साथ सतर्कता समिति की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने साल 2011 से अभी तक सतर्कता बैठक ना होने के चलते नाराजगी भी जाहिर की. जिसे लेकर उन्होंने जिलाधिकारी नीरज खैरवाल को जिला पूर्ति अधिकारी से स्पष्टीकरण लेने का आदेश दिया.

बता दें कि उत्तराखंड खाद्य आयोग के अध्यक्ष भूपेंद्र रावत इन दिनों कुमाऊं दौरे पर हैं. इसी क्रम में सोमवार को वो उधम सिंह नगर पहुंचे. जहां उन्होंने जिले की सतर्कता बैठक ली. वहीं बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार, डीएम नीरज खैरवाल, सीडीओ मयूर दीक्षित सहित जिले के तमाम अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. इस दौरान भूपेंद्र रावत ने जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी को पिछले कई सालों से सतर्कता कमेटी की बैठक ना करने को लेकर फटकार भी लगाई.

उत्तराखंड खाद्य आयोग अध्यक्ष भूपेंद्र रावत ने जिले की सतर्कता समिति की बैठक ली.

ये भी पढ़े:यहां इंसान ही नहीं भैंसों का भी होता है अपहरण, बदले में मांगी जाती है फिरौती

वहीं बैठक में जनप्रतिनिधियों ने आयोग के समक्ष पंचायत चुनाव के दौरान कई लोगों द्वारा फर्जी राशन कार्ड बनाने की शिकायत की. जिसे लेकर भूपेंद्र रावत ने जिलाधिकारी नीरज खैरवाल को निर्देशत करते हुए 10 दिनों में मामले की जांच कर रिपोर्ट आयोग को भेजने के बात कही. साथ ही उन्होंने जिले में संपन्न हो चुके बीपीएल राशन कार्ड धारकों को चिह्नित कर उनके बीपीएल राशन कार्डों को निरस्त करने के आदेश दिए हैं.

Last Updated : Dec 9, 2019, 9:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details