गदरपुर: प्रदेश सरकार की ओर से लगाए गए मंडी शुल्क को हटाए जाने की मांग को लेकर जिला उद्योग व्यापार मंडल और आढ़ती एसोसिएशन गदरपुर ने अनाज मंडी परिसर में पोस्टर बैनर के साथ सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया.
बता दें, कि गदरपुर के अनाज मंडी परिसर में आज सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए जिला उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजकुमार भुड्ढी और आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश घीक के नेतृत्व में व्यापारियों और आढ़तियों ने प्रदेश सरकार की ओर से लगाए गए मंडी शुल्क को वापस लेने की मांग की.