रुद्रपुर: साल 2019 के पंचायती चुनाव में उधमसिंह नगर के जिला पंचायत उपाध्यक्ष त्रिनाथ विश्वास पर झूठा शपथ-पत्र दाखिल के आरोप सत्य पाए गए हैं. विश्वास ने चुनाव में हाईस्कूल की फर्जी अंक तालिका लगाई थी. ऐसे में इस मामले में अब जिलाधिकारी रंजना राजगुरू के आदेश पर डीपीआरओ ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष के खिलाफ पंतनगर थाना में मुकदमा दर्ज कराया है.
बता दें कि, उधम सिंह नगर जिले के जिला पंचायत उपाध्यक्ष के खिलाफ थाना पंतनगर में डीएम रंजना राजगुरू के आदेश के बाद जिला पंचायत राज अधिकारी विद्या सिंह सौमनाल द्वारा मुकदमा दर्ज कराया है. बता दें कि, 23 सितंबर 2019 को त्रिनाथ विश्वास ने अपने नामांकन में जन्म प्रमाण पत्र के रूप में हाईस्कूल की मार्कशीट लगाई थी. चुनाव में धोखाधड़ी कर प्रतिभाग किया था. कालीनगर निवासी यूथ कांग्रेस के कुमाऊं सोशल मीडिया प्रभारी किशोर कुमार हालदार द्वारा इसकी 20 जून को चुनाव आयोग में शिकायत की गई थी. मामले में चुनाव आयोग द्वारा जांच कराई गई. जांच में 6 अक्टूबर 2020 को उक्त मार्कशीट फर्जी पाई गई.