उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जिला पंचायत उपाध्यक्ष की हाईस्कूल मार्कशीट निकली फर्जी, डीएम के आदेश पर मुकदमा दर्ज

हाईस्कूल की मार्कशीट जांच में फर्जी पाए जाने पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष त्रिनाथ विश्वास के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है.

rudrapur
जिला पंचायत उपाध्यक्ष

By

Published : Oct 7, 2020, 1:40 PM IST

Updated : Oct 18, 2020, 7:52 PM IST

रुद्रपुर: साल 2019 के पंचायती चुनाव में उधमसिंह नगर के जिला पंचायत उपाध्यक्ष त्रिनाथ विश्वास पर झूठा शपथ-पत्र दाखिल के आरोप सत्य पाए गए हैं. विश्वास ने चुनाव में हाईस्कूल की फर्जी अंक तालिका लगाई थी. ऐसे में इस मामले में अब जिलाधिकारी रंजना राजगुरू के आदेश पर डीपीआरओ ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष के खिलाफ पंतनगर थाना में मुकदमा दर्ज कराया है.

बता दें कि, उधम सिंह नगर जिले के जिला पंचायत उपाध्यक्ष के खिलाफ थाना पंतनगर में डीएम रंजना राजगुरू के आदेश के बाद जिला पंचायत राज अधिकारी विद्या सिंह सौमनाल द्वारा मुकदमा दर्ज कराया है. बता दें कि, 23 सितंबर 2019 को त्रिनाथ विश्वास ने अपने नामांकन में जन्म प्रमाण पत्र के रूप में हाईस्कूल की मार्कशीट लगाई थी. चुनाव में धोखाधड़ी कर प्रतिभाग किया था. कालीनगर निवासी यूथ कांग्रेस के कुमाऊं सोशल मीडिया प्रभारी किशोर कुमार हालदार द्वारा इसकी 20 जून को चुनाव आयोग में शिकायत की गई थी. मामले में चुनाव आयोग द्वारा जांच कराई गई. जांच में 6 अक्टूबर 2020 को उक्त मार्कशीट फर्जी पाई गई.

जिला पंचायत उपाध्यक्ष की हाईस्कूल मार्कशीट निकली फर्जी.

जिसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने जिलाधिकारी को मामले की जांच के आदेश जारी किए थे. मामले की जांच के दौरान आरोप सत्य पाए गए. जिसके बाद जिला पंचायत उपाध्यक्ष को जांच टीम द्वारा अनहर घोषित करने के लिए नोटिस भेज कर 10 दिनों में कारण बताने को कहा गया है. जांच के दौरान त्रिनाथ विश्वास की 10वीं की अंक तालिका को कर्मचारियों द्वारा बदल दिया गया. जिसकी जांच भी जिलाधिकारी रंजना राजगुरू द्वारा एडीएम जगदीश कांडपाल को सौंपी गई थी.

पढ़ें:उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी एमए गणपति DGCA के डीजी नियुक्त

जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष त्रिनाथ विश्वास के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा ने बताया कि डीपीआरओ की तहरीर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष त्रिनाथ विश्वास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Oct 18, 2020, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details