उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर: 30 हजार के इनामी को SOG ने पाकिस्तान बॉर्डर से किया गिरफ्तार

एसओजी टीम ने चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद फरार चल रहे 30 हजार के इनामी को पाकिस्तान बॉर्डर से गिरफ्तार किया है. फरार आरोपी को टीम ने तरनतारन से गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 17, 2022, 9:59 PM IST

रुद्रपुर:एसओजी उधम सिंह नगर (Udhamsingh nagar SOG) ने चार सालों से फरार 30 हजार के इनामी आरोपी को पाकिस्तान बॉर्डर के तरनतारन से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने साल 2018 में हिंदुस्तान जिंक फैक्ट्री से पंजाब के लिए भेजी जिंक की प्लेट से लदे ट्रक को चालक के साथ मिलकर चोरी कर लिया था. इससे पूर्व थाना पंतनगर द्वारा आरोपी चालक विजय कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं, इनामी आरोपी को भी गिरफ्तार कर पुलिस कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, साल 2018 में पंतनगर थाना के सिडकुल क्षेत्र से हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड फैक्ट्री से जिंक प्लेट एवं टेबलनुमा जिंक प्लेट से लदे ट्राले को पंजाब के लिए रवाना किया था. लेकिन चालक विजय कुमार ने अपने साथी कुलदीप सिंह के साथ मिलकर माल से लदे ट्रक को गायब कर दिया था. जिसके बाद मामले में थाना पंतनगर में मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चालक को गिरफ्तार कर लिया था. जबकि कुलदीप के घर से जिंक की प्लेट बरामद की थी. तब से लेकर अब तक आरोपी कुलदीप फरार चला रहा था.

पढ़ें-देहरादून: सैलून संचालक पर नशे में धुत युवकों ने की फायरिंग, गिरफ्तार

वहीं, अब पुलिस ने आरोपी कुलदीप सिंह को पाकिस्तान बॉर्डर के पास तरनतारन से गिरफ्तार किया गया. आज एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने मामले का खुलास करते हुए बताया कि आरोपी चार साल से फरार चल रहा था. गिरफ्तार आरोपी कुलदीप को कोर्ट में पेश किया जा रहा है. आरोपी के खिलाफ कुमाऊं डीआईजी द्वारा तीस हजार का इनाम रखा गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details