उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उधम सिंह नगर SSP ने किए 13 सब इंस्पेक्टरों के तबादले, देखें लिस्ट - उत्तराखंड की हिंदी लेटेस्ट खबरें

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने जनपद के एक निरीक्षक सहित 14 उप-निरीक्षकों को इधर से उधर किया है. इसके अलावा लंबे समय से एक ही थाने में जमे उप निरीक्षकों से थाने की कमान वापस ली है. एसएसपी ने सभी कर्मचारियों से तत्काल चार्ज लेने का आदेश दिया है.

उधम सिंह नगर SSP
उधम सिंह नगर SSP

By

Published : Aug 10, 2022, 6:58 AM IST

रुद्रपुर:एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने जनपद के एक निरीक्षक सहित 14 उप-निरीक्षकों को इधर से उधर किया है. इसके साथ ही कई दारोगाओं को थाने की कमान भी सौंपी है. एसएसपी ने सभी कर्मचारियों से तत्काल चार्ज लेने का आदेश दिया है.

निरीक्षक विजेंद्र शाह को प्रभारी थाना गदरपुर से पीआरओ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. पीआरओ अनिल उपाध्याय को दिनेशपुर थाना प्रभारी और एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट को थानों पुलभट्टा की कमान सौंपी गई है.

पढ़ें: UKSSSC ने 8 भर्ती परीक्षाओं पर लगाई रोक, 3 लाख से ज्यादा युवाओं की उम्मीदों को लगा झटका

उप निरीक्षक दिनेश फर्त्याल को प्रभारी थाना झनकईया से प्रभारी कुंडा बनाया गया है. रविंद्र बिष्ट को प्रभारी एसओजी काशीपुर से थाना झनकईया, ललित बिष्ट एसओजी रुद्रपुर से प्रभारी एसओजी काशीपुर, राजेश पांडेय पुलिस कार्यालय से थाना अध्यक्ष गदरपुर, ललित रावल थाना खटीमा से थाना केलाखेड़ा, देवेंद्र गौरव एसएसआई खटीमा से थानाध्यक्ष नानकमत्ता, बीडी जोशी थानाध्यक्ष पुलभट्टा से एसओजी रुद्रपुर, विनोद जोशी थाना दिनेशपुर से प्रभारी एडीडीएफ उधम सिंह नगर, प्रदीप नेगी थानाध्यक्ष कुंडा से कार्यालय एसएसपी, भुवन चंद्र जोशी थानाध्यक्ष केलाखेड़ा से कार्यालय एसएसपी और कृष्ण चंद्र आर्य थानाध्यक्ष नानकमत्ता से कार्यालय एसएसपी से अटैच किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details