उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आपसी लड़ाई में दो पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, SSP ने किया निलंबित

उधम सिंह नगर में एसएसपी कैंप कार्यायल में तैनात दो पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है. बताया जा रहा है कि दोनों पुलिसकर्मी किसी बात को लेकर झगड़ रहे थे. इसी बीच एसएसपी भी मौके पर पहुंच गये, जिसके बाद एसएसपी ने कार्रवाई की है.

Rudrapur Latest News
रुद्रपुर लेटेस्ट न्यूज

By

Published : Jul 10, 2020, 10:50 PM IST

Updated : Jul 11, 2020, 11:41 AM IST

रुद्रपुर:एसएसपी कैंप कार्यालय में तैनात दो पुलिसकर्मियों को एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने निलंबित कर दिया है. दोनों सिपाही गुरुवार की देर रात किसी बात को लेकर मार पिटाई पर उतारू हो गए थे. साथ ही दोनों सिपाहियों ने शराब भी पी रखी थी.

बता दें, एसएसपी कैंप कार्यालय में खाना खाने के दौरान गारद डयूटी में तैनात दो पुलिसकर्मियों के बीच मारपीट हो गई, इससे मौके पर अफरातफरी मच गई. शोर सुनकर एसएसपी भी मौके पर पहुंच गए. इस दौरान एसएसपी ने मौके पर तैनात 6 पुलिसकर्मियों का मेडिकल जांच के निर्देश दिए. जांच में दो पुलिसकर्मियों के शराब पीने की पुष्टि होने पर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने उन्हें निलंबित कर दिया है.

पढ़ें- बागेश्वर: 16 वर्षीय नाबालिग की मौत मामले में नया मोड़, ऑनर किलिंग की आशंका

जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात कॉन्स्टेबल मनोहर और रवींद्र के बिस्तर पर खाना खा रहा था, इससे बिस्तर में जूठा हो गया था. इसी बीच रवींद्र पहुंचा तो बिस्तर में जूठा देखकर मनोहर को डांट दिया. इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया. बात बढ़ी तो दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई. यह देख गारद डयूटी में तैनात अन्य पुलिसकर्मी भी पहुंच गए. आवासीय परिसर में हो हल्ला होने पर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर भी मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद एसएसपी ने अपने स्तर पर कार्रवाई की है.

Last Updated : Jul 11, 2020, 11:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details