उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एक्शन में एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर, 10 कांस्टेबल को किया सस्पेंड

जिले के कप्तान दिलीप सिंह कुंवर ने अवैध वसूली में लिप्त और कार्य में लापरवाही करने के मामले में 10 कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया है.

Udham Singh Nagar SSP suspended 10 constables
एक्शन में एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर

By

Published : Jan 8, 2021, 4:44 PM IST

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जिले के कप्तान ने अवैध वसूली में लिप्त 8 कांस्टेबल और कार्य में लापरवाही को लेकर दो अन्य कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है. एसएसपी की कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. एसएसपी ने कहा अगर आगे भी कोई पुलिसकर्मी इस तरह की गतिविधियों में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

जिले के एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर इन दिनों लापरवाही और अवैध वसूली को लेकर सख्त दिखाई दे रहे हैं. आज एसएसपी ने 10 कांस्टेबलों को सस्पेंड कर दिया है. जिसमें 8 कांस्टेबल उधम सिंह नगर जनपद के थाना आईटीआई में तैनात हैं.

ये भी पढ़ें-ट्रैफिक पुलिस सख्त, स्टीकर और नंबर प्लेट पर रुआब दिखाने वालों पर होगा एक्शन

दरअसल, एसएसपी को सूचना मिल रही थी कि थाना आईटीआई में तैनात सिपाही अवैध खनन में लिप्त हैं. जिसके बाद एसएसपी ने मामले की जांच सीओ से कराई. जांच के दौरान आरोप सही पाये गये. जिसके बाद सीओ कि जांच के आधार पर कप्तान द्वारा थाना आईटीआई के 8 कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है.

ये भी पढ़ें:कोरोना तय करेगा महाकुंभ-2021 का स्वरूप, जानिए क्यों?

वहीं, थाना ट्रांजिट कैम्प के आवास विकास में तैनात दो सिपाहियों को कार्य में लापरवाही करने के मामले में सस्पेंड किया गया है. जानकारी के मुताबिक, चौकी से एक आरोपी फरार हो गया था. आरोपी पर एक घर पर फायरिंग का आरोप था. जिसे लेकर पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के लिए चौकी में बैठाया था, लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा दे कर फरार हो गया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details