रुद्रपुर: ऊधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने 36 उप निरीक्षकों सहित 6 कॉन्स्टेबलों को पुलिस लाइन से थानों में तैनात किया गया है. जबकि दो उप निरीक्षकों को चौकियों की कमान सौंपी है. सभी को नई जगह पर तैनाती लेने के बाद कार्यालय को सूचना देने के निर्देश दिए हैं.
ऊधमसिंह नगर SSP ने 36 SI सहित 6 कॉन्स्टेबलों का किया ट्रांसफर - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज
उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बड़े स्तर पर उप निरीक्षकों और कॉन्स्टेबलों का ट्रांसफर किया है. कई को पुलिस लाइन से थानों में तैनाती दी गई है.
Etv Bharat
बाहरी जनपदों से ट्रांसफर होकर जनपद मुख्यालय रुद्रपुर पुलिस लाइन में तैनात 33 उप निरीक्षकों को आज कप्तान द्वारा जनपद के थानों में तैनाती दी है. इसके अलावा 3 दारोगा को इधर से उधर किया है. जबकि चार महिला सिपाही और 2 अन्य सिपाहियों को भी थानों में तैनात किया गया है.
पढ़ें-UKSSSC पेपर लीक मामले में हाकम सिंह के बाद एक और बड़े नेता से जुड़े तार, BJP ने दी सफाई
- उपनिरीक्षक राजीव उप्रेती को पुलिस लाइन से वाचक पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर.
- जीवन सिंह चुफाल को पुलिस लाइन से प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ सीएम पोर्टल.
- भोपाल राम पोरी पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी पतरामपुर.
- विनय मित्तल पुलिस लाइन से कोतवाली जसपुर.
- ललित सिंह अधिकारी पुलिस लाइन से कोतवाली जसपुर.
- नरेंद्र कुमार को पुलिस लाइन से थाना कुंडा.
- संतोष देवरानी को पुलिस लाइन से कोतवाली काशीपुर.
- देवेंद्र सिंह सामंत को पुलिस लाइन से कोतवाली काशीपुर.
- कंचन पलडिया को पुलिस लाइन से कोतवाली काशीपुर.
- राकेश राय को पुलिस लाइन से थाना आईटीआई.
- देवेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से कोतवाली बाजपुर.
- मोहन सिंह बोरा को पुलिस लाइन से थाना केलाखेड़.
- चंद्र सिंह और महेश चंद्र को पुलिस लाइन से थाना गदरपुर.
- उमेश रजवार, मोहन चंद्र जोशी, भूपेंद्र रसवाल और विकास कुमार को पुलिस लाइन से रुद्रपुर थाना.
- लोकेश रावत और विकास रावत को पुलिस लाइन से थाना ट्रांजिट कैंप.
- हेमचंद पंत और संजय सिंह को पुलिस लाइन से थाना पंतनगर.
- मोहन चंद्र भट्ट को पुलिस लाइन से चौकी सिडकुल.
- बृजमोहन भट्ट और ओम प्रकाश को पुलिस लाइन से थाना किच्छा.
- सुरेंद्र सिंह रिंगवाली और पवन कुमार को पुलिस लाइन से थाना पुल.
- भट्टाप्रताप सिंह नेगी और इंद्र सिंह ढेला को पुलिस लाइन से कोतवाली सितारगंज.
- हरीश मेहर और संजय कुमार को पुलिस लाइन से थाना नानकमत्ता.
- भगवान सिंह नैनवाल, किशोर पंत और प्रकाश चंद्र को पुलिस लाइन से थाना खटीमा.
- मनोज धौनी को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी चूका.
- वेदपाल सिंह को पुलिस लाइन से कोतवाली बाजपुर.
- प्रकाश राम विश्वकर्मा कोतवाली रुद्रपुर से थाना आईटीआई.
- दीपक जोशी किच्छा थाने से थाना काशीपुर.
- सत्य प्रकाश रायपा कोतवाली रुद्रपुर से फोरेंसिक फिल्ड यूनिट रुद्रपुर में तैनात किया गया है.
- रितु गोस्वामी थाना ट्रांजिट कैंप से अभियोजन कार्यालय रुद्रपुर.
- संगीता कार्की को पुलिस लाइन से अभियोजन कार्यालय रुद्रपुर.
- बंशीधर जोशी अभियोजन कार्यालय रुद्रपुर (अंगुष्ठ छाप) अभियोजन कार्यालय रुद्रपुर.
- अनीता पाल थाना पंतनगर से अभियोजन कार्यालय रुद्रपुर (अंगुष्ठ छाप सैल).
- जगदीश चंद्र पुलिस लाइन से अभियोजन कार्यालय जसपुर में तैनात किया है.