उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Jhankat Police Post: ग्रामीणों के सहयोग से झनकट में खुली अस्थाई पुलिस चौकी, SSP ने किया उद्घाटन - झनकट क्षेत्र में अस्थाई पुलिस चौकी

उधम सिंह नगर जिले के झनकट में अस्थाई पुलिस चौकी खुल गई है. ये पुलिस चौकी ग्रामीणों की सहयोग से खोला गया है. जिसका उद्घाटन जिले के कप्तान मंजूनाथ टीसी ने किया. माना जा रहा है कि पुलिस चौकी के खुलने से अपराध पर कुछ हद लगाम लगेगा.

Jhankat Police Post in Khatima
झनकट पुलिस चौकी का उद्घाटन

By

Published : Mar 1, 2023, 9:41 PM IST

खटीमाःउत्तराखंड में राजस्व गांवों को रेगुलर पुलिस के हवाले किया जा रहा है. इसके अलावा जहां पर पुलिस चौकी की जरूरत महसूस की जा रही है, वहां चौकी खोला जा रहा है. ताकि, अपराध पर अंकुश लगाया जा सके. इसी कड़ी में उधम सिंह नगर जिले के खटीमा के झनकट क्षेत्र में अस्थाई पुलिस चौकी खोला गया है. जिसका उद्घाटन एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने पूजा अर्चना कर किया. खास बात ये है कि इस चौकी को लोगों के सहयोग से तैयार किया गया है. इस दौरान एसएसपी मंजूनाथ ने झनकट क्षेत्र में चौकी खोलने से अपराध में नियंत्रण लगने की बात कही.

बता दें कि खटीमा कोतवाली के झनकट क्षेत्र में बीते साल वर्ष बैंक में खुलेआम हथियारों के दम पर लूट की गई थी. जिसके बाद से क्षेत्र के ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारियों से झनकट में पुलिस चौकी खोले जाने की मांग की थी. जिस पर पुलिस अधिकारियों ने जल्द बजट न आने की बात कही थी. ऐसे में ग्रामीणों ने जन सहयोग कर चौकी खोलने की बात पुलिस अधिकारियों के समक्ष रखी. लिहाजा, करीब एक साल बाद स्थानीय जनता के सहयोग से खटीमा के झनकट क्षेत्र में अस्थाई पुलिस चौकी बनकर तैयार हो गई है. आज खटीमा पहुंचे एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने झनकट में बनी अस्थाई पुलिस चौकी का विधिवत पूजा अर्चना कर उद्घाटन किया.
ये भी पढ़ेंःअंकिता की मौत दे गई सबक! पौड़ी में 148 गांव रेगुलर पुलिस के हवाले

उधम सिंह नगर के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने कहा कि बीते साल झनकट क्षेत्र में बैंक में डकैती की घटना हुई थी. जिसके बाद से स्थानीय जनता ने क्षेत्र में पुलिस चौकी खोलने की मांग पुरजोर से उठाई थी. आज बहुत खुशी का दिन है कि झनकट क्षेत्र में जन सहयोग से अस्थाई पुलिस चौकी बनकर तैयार हो गई है. जिसका उन्होंने आज उद्घाटन किया है. इस पुलिस चौकी के खोले जाने से झनकट और उसके आस-पास के क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल में पुलिस को मदद मिलेगी. साथ ही इस चौकी के लिए जल्द ही पुलिस स्टाफ भी भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details