उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

छात्रवृत्ति घोटाला: एसएसपी ने मई तक जांच पूरी करने के दिए निर्देश

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने जिले में चल रही छात्रवृत्ति घोटाले की जांच की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने जांच को मई तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही समाज कल्याण अधिकारी को छात्रवृत्ति से संबंधित दस्तावेज को उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं.

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर

By

Published : Mar 18, 2021, 12:59 PM IST

Updated : Mar 18, 2021, 2:25 PM IST

रुद्रपुर:उधम सिंह नगर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने जिले में चल रही छात्रवृत्ति घोटाले की जांच की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने जांच को मई तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही समाज कल्याण अधिकारी को छात्रवृत्ति से संबंधित दस्तावेज को उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं.

एसएसपी ने मई तक जांच पूरी करने के दिए निर्देश.

छात्रवृति और सिडकुल घोटाले की जांच कर रही एसआईटी की बुधवार को एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने दोनों ही मामलों की जांच कर रही एसआईटी टीम को जांच में तेज लाने के लिए कहा. छात्रवृति घोटाले की जांच कर रही टीम को निर्देश देते हुए कहा कि जांच मई माह तक पूरी हो जानी चाहिए.

बैठक में बताया गया कि दूसरे चरण में जनपद के सरकारी और निजी 122 कॉलेजों की जांच की जा रही है. शुरुआत में जनपद के 99 निजी कॉलेजों में से 56 महाविद्यालयों की जांच की जा रही हैं. जिसमे से 28 जांच पूरी हो चूकि है. इसके अलावा बचे हुए महाविद्यालयों की जांच के लिए समाज कल्याण विभाग से दस्तावेज ना मिलने के कारण जांच अधर पर लटकी हुई है.

पढ़े:नशे का शिकार हो रहे स्कूली बच्चे, बचपन बचाने के लिए जन जागरूकता अभियान

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने समाज कल्याण अधिकारी को अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह तक सभी दस्तावेज जमा करने के निर्देश दिए है. जिसके बाद 23 सरकारी कॉलेजों की जांच की जाएगी. एसएसपी दलीप ने बताया कि जनपद में छात्रवर्ती घोटाले की जांच एसआईटी कर रही है. एसआईटी टीम की समीक्षा बैठक की गई. इस दौरान उन्होंने जांच को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए है.

Last Updated : Mar 18, 2021, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details