रुद्रपुर:उधमसिंह नगर एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने जनपद के अधिकारियों संग क्राइम बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को अपराध पर लगाम लगाने, यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने, इनामी और वांछित आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इस दौरान बेहतर कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को उन्होंने सम्मानित भी किया.
पहली क्राइम बैठक में SSP की सख्त हिदायत, पीड़ित को चक्कर कटवाए तो होगी कार्रवाई - ssp meeting with police officers in Rudrapur
उधमसिंह नगर के एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने चार्ज संभालने के बाद आज 31 मार्च को पहली क्राइम बैठक ली. इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि पीड़ित को यदि किसी ने थाने और पुलिस दफ्तर के चक्कर कटाएं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने चार्ज संभालने के बाद आज जनपद के अधिकारियों संग पहली क्राइम बैठक ली. इस दौरान जनपद के तमाम एडिशनल एसपी, सीओ, थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज और यातायात अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में एसएसपी ने अभी अधिकारियों को सड़क हादसे रोकने, अपराध कम करने के निर्देश दिए. उन्होंने सभी थाना अध्यक्षों को इनामी बदमाशो के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें:नाबालिग लड़की के रेप और हत्या का मामला, दोषियों की फांसी की सजा पर HC में हुई सुनवाई
उन्होंने कहा कि किसी भी थाने में पीड़ित के प्रति पुलिस कर्मियों का व्यवहार ठीक नहीं होगा तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज करने में हिला हवाली की गई तो संबंधित थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने संबंधित थाना कोतवाली का स्टाफ यातयात को लेकर सुबह 8 बजे से साढ़े 10 बजे तक और शाम पांच बजे से साढ़े 7 बजे तक यातायात को दुरुस्त करेगी. उन्होंने कहा कि अवैध खनन की सूचना मिलने पर पहले जिला प्रशासन को जानकारी दे. साथ ही मिलकर अवैध खनन पर कार्रवाई करें.