रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जिले में भी चाइल्ड पॉर्नोग्राफी के मामले सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. पीएचक्यू के निर्देश पर एसएसपी ने काशीपुर, रुद्रपुर और खटीमा में संबंधित मामलों में मुकदमा दर्ज करने की निर्देश दिए हैं. जल्द ही तीनों थानों में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो सकता है.
उधम सिंह नगर जिले में भी चाइल्ड पॉर्नोग्राफी के मामले सामने आए हैं. जिसके बाद पुलिस महकमे में हडकंप मचा हुआ है. अब पीएचक्यू के निर्देश के बाद जिले के अलग अलग थानों में एसएसपी के निर्देश के बाद मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है. एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि जिले में रुद्रपुर, काशीपुर और खटीमा में चाइल्ड पॉर्नोग्राफी मामलों की शिकायत मिली थी, जिसके बाद साइबर सेल द्वारा मामले की जांच कराई गई तो आरोप सत्य पाए गए. जिसके बाद आरोपियो को चिह्नित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं.
गौरतलब है कि देश मे बढ़ते चाइल्ड पॉर्नोग्राफी के मामलों को देखते हुए गृह मंत्रालय द्वारा सभी साइबर थानों को मामले में तत्काल मुकदमा दर्ज करने के निर्देश जारी किए थे. इसके अलावा नेशनल क्राइम फॉर मिसिंग व एसीएमइसी एजेंसी को चाइल्ड पॉर्नोग्राफी से संबंधित वीडियो और फोटो को आदान प्रदान करने वाले लोगों को चिह्नित कर गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौपने का दायित्व सौंपा गया है. जिसके बाद गृह मंत्रालय की टीम संबंधित राज्य की पुलिस मुख्यालय से संपर्क कर मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए जाते हैं.
ये भी पढ़ें:हाईकोर्ट की सख्ती का असर, खटीमा में रात में शुरू हुई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई
गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, पीएचक्यू से संबंधित मामलों में उधम सिंह नगर जिले के कप्तान को कार्रवाई के निर्देश जारी किए थे. एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि पीएचक्यू से मिली रिपोर्ट के मुताबिक जिले के तीन स्थान रुद्रपुर, खटीमा ओर काशीपुर में चाइल्ड पॉर्नोग्राफी के मामले सामने आने के बाद जांच में आरोपियों को चिह्नित कर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं.