रुद्रपुर:आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए ट्रांजिट कैंप थाना पहुंचे एसएसपी सच्चाई जान दंग रह गए. इतना ही नहीं 2016 में थाने के मालखाने से गायब हुई सरकारी पिस्टल का अबतक पता नहीं चलने पर हैरान रह गए. निरीक्षण के दौरान एक-एक कर सामने आई सच्चाई ने एसएसपी की आंख खोल कर रख दी. यही नहीं थाने में और भी कई तरह की खामियां देखने को मिली, जिस पर उन्होंने नाराजगी भी जताई.
पढ़ें-वन विभाग की घोर लापरवाही, करोड़ों का खनिज बर्बादी की कगार पर
बता दें कि 2016 में तत्कालीन एसएसपी केवल खुराना ने ट्रांजिट कैंप का वार्षिक निरीक्षण किया तो उस दौरान उन्हें मालखाने से एक पिस्टल गायब मिली थी. जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर मोहरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था. जिसकी जांच अभीतक चल रही है.
गुरुवार को एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने ट्रांजिट कैंप थाने का वार्षिक निरीक्षण किया. इस दौरान एसएसपी ने थाने में मौजूद शस्त्रों की संख्या और उनके रखरखाव की जानकारी ली. इस दौरान थाने में काफी खामियां भी देखने को मिली.
इलाके में बढ़ते क्राइम ग्राफ को देखते हुए एसएसपी ने क्षेत्र में बीट की संख्या 6 से बढ़ाकर 10-12 करने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने सभी पहलुओं पर बारीकी से ध्यान दिया. साथ ही क्षेत्र में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर नाराजगी भी जताई.
एसएसपी ने बताया कि सिपाहियों से हथियारों को बारे में जानकारी ली गई है. क्षेत्र में अपराध संख्या को देखते हुए फोर्स की कमी है. चुनाव के बाद थाने में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की जाएगी. 2016 में ट्रांजिट कैंप थाने के मालखाने से सरकारी पिस्टल गायब होने के मामले में एसएसपी ने कहा कि मामले की जांच चल रही है.