उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उधम सिंह नगर: तेज हवा चलने से कई घरों को पहुंचा नुकसान, बिजली आपूर्ति ठप

उधम सिंह नगर में तेज हवा चलने से भारी नुकसान हुआ है. वहीं, बिजली आपूर्ति ठप हो गई है.

blown off the roofs of houses
घरों के छत उड़े

By

Published : Jun 27, 2021, 3:12 PM IST

सितारगंज: उधम सिंह नगर जनपद की सितारगंज तहसील के शक्तिफार्म में देर रात को तेज हवा चलने से भारी नुकसान हुआ है. हवा से क्षेत्र के कई घरों को नुकसान पहुंचा है. वहीं, 11000 केवी की बिजली लाइन क्षतिग्रस्त हो जाने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई है.

बीते रात अचानक तेज हवा चलने लगी जिससे शक्तिफार्म के तिलियापुर, सुरेंद्रनगर, बैकुंठपुर, टैगोरनगर, गुरुग्राम, बसगर, अरविंदनगर, पहाड़गांव आदि क्षेत्रों में कई घर क्षतिग्रस्त हुए. घरों में लगी टीन और सीमेंट की चादरें तेज हवा के साथ उड़ गई और कच्चे घर ढहने से कई परिवार बेघर हो गए.

पढ़ें-DIG गढ़वाल का नया फरमान वायरल, मित्र पुलिस करेगी सेब के पेड़ों की रखवाली!

इसके अलावा तेज हवा चलने के बाद पूरे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई है. तेज हवाओं से तारों पर पेड़ गिरने से 11000 केवी की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई साथ ही कुछ स्थानों में बिजली के खंभे भी गिर गए हैं. ग्रामीणों ने अधिकारियों से नुकसान का आकलन कर जल्द मुआवजा दिलाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details