उधम सिंह नगर:जिले में लगातार हो रहे सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस नई रणनीति पर बना रही है. इसके लिए एसएसपी ने एसपी क्राइम प्रमोद कुमार को सड़क हादसों की रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा है. इसके साथ ही नई रणनीति के तहत काम करने के निर्देश जारी किए हैं.
सड़क हादसों पर लगाम लगाने का प्लान तैयार पढ़ें- दून में देश के पहले ड्रोन फेस्टिवल का आगाज, CM त्रिवेंद्र ने किया शुभारंभ
उधम सिंह नगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिंदर जीत सिंह का कहना है कि जिन कारणों से सड़क हादसों में इजाफा हो रहा है, उसकी एक रिपोर्ट तैयार की जा रही है. रिपोर्ट में जो कारण निकलकर सामने आएंगे, जिला पुलिस उसी आधार पर काम करेगी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इसकी कमान एसपी क्राइम प्रमोद कुमार को सौंपी है.
एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने बताया कि इसके लिए सिटी पेट्रोल यूनिट (CPU) का भी इस्तेमाल किया जाएगा. पुलिस की टीम और सीपीयू काम मिलकर काम करेंगे. इसके साथ ही पुलिस ओवरलोडिंग पर शिकंजा कसने जा रही है. भारी वाहन चलाने पर चालक का लाइसेंस किया जाएगा निरस्त साथ ही भविष्य में भारी वाहन चलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.