खटीमा/सितारगंज : उधम सिंह नगर पुलिस अपराधियों और नशे के सौदागरों पर लगातार लगाम लगाने का काम कर रही है. इसी क्रम में सितारगंज और झनईकया पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया. वहीं, नानकमत्ता पुलिस ने कैलाश नदी के किनारे जंगल से एक व्यक्ति को 315 बोर और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
उधम सिंह नगर जनपद में लगातार बढ़ते जा रहे स्मैक के काले कारोबार पर रोक लगाने के लिए एसएसपी के निर्देश पर पूरे जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जहां सितारगंज पुलिस ने सिडकुल रोड पर असलम पुत्र इनाउल्ला निवासी हरहरपुर मटकली, थाना हाफिज गंज, जिला बरेली उत्तर प्रदेश के कब्जे से पांच ग्राम पचास ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा.
ये भी पढ़ें:उत्तर भारत कड़ाके में कड़ाके की ठंड, दक्षिण में भी सर्द हवाओं का असर
वहीं, जनपद के नेपाल सीमा से लगे झनकईया थाना पुलिस ने अजीत सिंह पुत्र ज्ञान सिंह निवासी ग्राम जंगल जोगीठेर, थाना नानकमत्ता से लगभग दो ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी यूपी से स्मैक लाकर खटीमा के आसपास के इलाकों में बेचने का काम करता था. दोनों स्मैक के सौदागरों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
वहीं, जनपद में बढ़ रहे अपराध को लेकर पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों के धड़पकड़ के लिए अभियान चालाया जा रहा है. जिसके तहत नानकमत्ता पुलिस ने कैलाश नदी के किनारे जंगल के पास एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. तमंचे के साथ पकड़े गए युवक की पहचान राजदीप सिंह पुत्र हरजीत सिंह निवासी पसैनी, थाना नानकमत्ता के रूप में हुई है.