रुद्रपुर:भारतीय वायु सेना के जांबाजों ने मंगलवार तड़के एलओसी पार कर कई आतंकवादी शिविरों को नष्ट कर दिया है. इस कार्रवाई के बाद देश की सभी एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं. वहीं उधम सिंह नगर एसएसपी ने भी अलर्ट जारी करते हुए पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने जिले के सभी कोतवाली और थाना पुलिस को जगह-जगह सघन चेकिंग अभियान चलाने और बॉर्डर से लगे इलाकों में वाहनों की चेकिंग करने के आदेश दिए गए हैं.
एयर स्ट्राइक के बाद उत्तराखंड के इस जिले में बढ़ी चौकसी, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों पर रखी जा रही विशेष नजर - Indian Air Force
पाकिस्तान के खिलाफ हुए एयर स्ट्राइक के बाद उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. बॉर्डर से सटे इलाकों में खास नजर रखने के निर्देश पुलिस को दिए गए हैं.
पाकिस्तान में हुए एयर सर्जिकल स्टाइक के बाद आर्मी व एयरफोर्स के साथ सभी खुफिया एजेंसियों को भारत सरकार ने अलर्ट पर रखा है. इसी को देखते हुए उधम सिंह नगर से सटे सभी बॉर्डर वाले इलाकों पर खास नजर बनाए रखने के निर्देश एसएसपी उधम सिंह नगर ने जिले की पुलिस को दिए हैं.
एसएसपी ने बताया कि सभी थानों को निर्देशित कर दिया गया है कि बस अड्डे, रेलवे स्टेशन और बाजार में होने वाली गतिविधियों पर भी कड़ी नजर रखी जाए. संदिग्धों से भी पूछताछ की जाए. साथ ही शहर से बॉर्डर की ओर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जाए.