उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उधम सिंह नगर को दिवाली का तोहफा, बस स्टैंड और बसों की मिली सौगात - Udham Singh Nagar has got new bus and bus stand

त्रिवेंद्र सरकार ने उधम सिंह नगर को दिवाली का तोहफा दिया है. परिवहन मंत्री ने सितारगंज में नए बस स्टैंड का उद्घाटन किया और काशीपुर को तीन नई बसें मिलीं हैं.

Uttarakhand News
ऊधमसिंह नगर को दिवाली का तोहफा

By

Published : Nov 11, 2020, 3:17 PM IST

सितारगंज/काशीपुर: दिवाली पर उधम सिंह नगर के लोगों को बड़ी सौगात मिली है. सितारगंज में परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने स्थानीय विधायक सौरभ बहुगुणा के साथ रोडवेज बस स्टेशन का शुभारंभ किया और हरी झंडी दिखाकर तीन बसों को रवाना किया. इस दौरान यशपाल आर्य ने कहा कि प्रदेश सरकार की योजनाओं से उत्तराखंड विकास के रास्ते पर चल पड़ा है और विपक्ष गलत बयानबाजी कर लोगों को भ्रमित कर रहा है. सितारगंज में लंबे समय से निर्माधीन रोडवेज बस स्टेशन का लोकार्पण कर दिया गया है. 4 करोड़ 21 लाख रुपए से बने इस रोडवेज बस स्टेशन से अभी तीन बसों को हरी झंडी दिखाकर बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है. फिलहाल, इन तीन बसों के साथ ही टनकपुर डिपो से आने वाली प्रत्येक बस इस स्टेशन से होकर ही आगे के लिए रवाना होंगी.

सितारगंज में बसों को रवाना करते परिवहन मंत्री.

पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा द्वारा 2012 में इस बस स्टेशन की नींव रखी थी. उस समय से निर्माणाधीन यह बस स्टेशन उनके पुत्र और मौजूदा विधायक सौरभ बहुगुणा के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक था, जो आज पूरा हुआ है. वहीं परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने कहा 4 करोड़ 21 लाख रुपये से तैयार इस बस स्टेशन में अभी भी कुछ कार्य बाकी हैं. जिनके लिए अलग से बजट की व्यवस्था की जाएगी.

काशीपुर को मिलीं नई बस

काशीपुर रोडवेज डिपो के बेड़े में अब तीन सीएनजी बसें बढ़ने से डिपो के बेड़े में बसों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है. मुख्यालय से मिली अनुबंधित तीनों सीएनजी बसों का संचालन दिल्ली रूट पर कराया जाएगा. इसके अलावा दीपावली के पर्व पर दिल्ली और देहरादून रूट पर बसों की संख्या बढ़ायी जाएगी.

ये भी पढ़ें:पावनी ने शौक को बनाया कमाई का जरिया, घर पर बना रही हैं चॉकलेट

काशीपुर रोडवेज डिपो के पास 41 बसें हैं. जिनमें 35 निगम की और छह अनुबंधित बसें हैं. निगम द्वारा दिल्ली रूट पर 10, रुद्रपुर रूट पर 6, हल्द्वानी रूट पर 2, हरिद्वार रूट पर 5, देहरादून रूट पर 4, टनकपुर रूट पर 4, कालागढ़ रूट पर 2, बरेली रूट पर 2, जयपुर, लखनऊ, आगरा, चंडीगढ़ और भोगपुर रूट पर 1-1 बसों समेत 40 बसों का संचालन किया जा रहा है. डिपो के सहायक महाप्रबंधक रमेश पांडे ने बताया मुख्यालय द्वारा तीन अनुबंधित सीएनजी बसें मिलने से अब डिपो के पास कुल 44 बसें हो गई हैं.

उन्होंने बताया प्रतिदिन लगभग 40 बसों का संचालन किया जा रहा है. उन्होंने बताया जो तीन सीएनजी बसें आई हैं, उनका संचालन काशीपुर से दिल्ली रूट पर प्रतिदिन सुबह 6, 7 बजे और शाम को साढ़े सात बजे रवाना किया जाएगा. उन्होंने बताया कि मुख्यालय ने निगम को आमदनी का लक्ष्य 5 लाख 63 हजार दिया गया है. लेकिन अभी लगभग 4 लाख 80 हजार रुपए का राजस्व मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details