उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विस चुनाव: उधमसिंह नगर में धारा 144 लागू, 1462 पोलिंग बूथ पर 13 लाख मतदाता डालेंगे वोट - Election Officer informed about preparation for elections

जिला निर्वाचन अधिकारी युगल किशोर पंत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव की तैयारियों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि तारीख का ऐलान के साथ ही उधमसिंह नगर में धारा 144 लगा दी गई है. कुल 12,97,939 मतदाता वोट डालेंगे, जिसमें 11,466 दिव्यांग मतदाता भी शामिल हैं.

rudrpur
रुद्रपुर

By

Published : Jan 9, 2022, 4:56 PM IST

रुद्रपुरःप्रदेश में चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद जिला निर्वाचन भी एक्टिव मोर्ड पर आ गया है. उधमसिंह नगर निर्वाचन अधिकारी द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. जिसमें बताया गया कि जिले में निष्पक्ष व शांतिपूर्व चुनाव कराने के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं. कोई भी व्यक्ति आदर्श आचार सहिता का उल्लंघन करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. जिले में धारा 144 लगा दी गई है.

प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी युगल किशोर पंत व एसएसपी दलीप सिंह कुंवर द्वारा सयुंक्त प्रेस वार्ता की गई. इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी युगल किशोर पंत ने बताया कि आचार संहिता के साथ ही जिले में धारा 144 लगा दी गई है. उन्होंने बताया कि जिले में इस बार 12,97,939 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे. जिसमें 6,75,423 पुरुष, 6,22,468 महिला इसके अलावा ट्रांस जेंडर के 48 मतदाता हैं. जिले में सर्विस वोटर 6,022 हैं. जबकि 80 साल की उम्र के 20,301 वोटर हैं. जबकि 11,466 दिव्यांग मतदाता हैं.

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand Elections 2022: बीजेपी और कांग्रेस जल्द करेगी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी

उन्होंने बताया कि जिले में 774 स्थल पर 1462 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. जिले को 21 जॉन, 118 सेक्टरों में बांटा गया है. इसके अलावा 9 आरओ (returning officer) व 27 एआरओ (assistant returning officer) बनाए गए हैं. जिले में 18 से 19 साल के 25,433 मतदाता हैं. पहली बार 80 वर्ष व दिव्यांग मतदाता पोस्टल बैलेट से भी अपने मत का प्रयोग कर सकता है. उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता के पालन के लिए जिल में टीमों की मूवमेंट शुरू कर दी गई है. जिले में महिलाओं के लिए 18 सखी बूथ बनाए गए हैं, जिसमें सभी कर्मचारी महिलाएं होंगी. इसके अलावा प्रत्येक विधानसभा में मॉडल बूथ बनाया जा रहा है. इसके अलावा जिले में कल तक 3 कंपनी पैरा मिल्ट्री फोर्स आने जा रही है. जबकि 35 कंपनी कुछ दिनों बाद जिले में पहुंचेगी. यही नहीं 14 कंपनी पीएसी की तैनात की जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details