रुद्रपुरःप्रदेश में चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद जिला निर्वाचन भी एक्टिव मोर्ड पर आ गया है. उधमसिंह नगर निर्वाचन अधिकारी द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. जिसमें बताया गया कि जिले में निष्पक्ष व शांतिपूर्व चुनाव कराने के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं. कोई भी व्यक्ति आदर्श आचार सहिता का उल्लंघन करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. जिले में धारा 144 लगा दी गई है.
प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी युगल किशोर पंत व एसएसपी दलीप सिंह कुंवर द्वारा सयुंक्त प्रेस वार्ता की गई. इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी युगल किशोर पंत ने बताया कि आचार संहिता के साथ ही जिले में धारा 144 लगा दी गई है. उन्होंने बताया कि जिले में इस बार 12,97,939 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे. जिसमें 6,75,423 पुरुष, 6,22,468 महिला इसके अलावा ट्रांस जेंडर के 48 मतदाता हैं. जिले में सर्विस वोटर 6,022 हैं. जबकि 80 साल की उम्र के 20,301 वोटर हैं. जबकि 11,466 दिव्यांग मतदाता हैं.