उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अधिकारियों को डीएम की बैठक से गायब रहना पड़ा भारी, वेतन रोका, मांगा गया स्पष्टीकरण

उधमसिंह नगर जिलाधिकारी युगल किशोर पंत की बैठक में बुधवार को कई अधिकारी शामिल नहीं हुए, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और उनका एक दिन का वेतन रोकने के आदेश दिए.

Udham Singh Nagar DM Yugal Kishore Pant
Udham Singh Nagar DM Yugal Kishore Pant

By

Published : May 18, 2022, 9:21 PM IST

रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिले में औद्योगीकरण को बढ़ावा देने एवं प्रोत्साहित करने के लिए बुधवार को उद्योग बन्धुओं के साथ जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने बैठक की. इस बैठक में कुछ अधिकारी नदारत रहे, जिस पर जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने नाराजगी जताई और उनका एक दिन का वेतन रोकने के आदेश दिए. साथ ही ऐसे अधिकारियों का स्पष्टीकरण भी मांगा है.

उधमसिंह नगर जिलाधिकारी युगल किशोर पंत हर महीने अपने कार्यालय में उद्योगिक क्षेत्र से जुड़े लोगों के साथ बैठक करते है और उनकी समस्या एवं सुझाव को सुनते हैं. इस दौरान कुछ उद्योग बंधुओं ने अपनी समस्याओं को भी रखा गया. जिलाधिकारी ने जनपद के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बैठक में जो भी समस्याएं सामने आई हैं, उनका प्राथमिकता से निस्तारण करना सुनिश्चित करें.
पढे़ं-चेकिंग में अनुपस्थित मिले 80 कर्मचारी, CM ने देहरादून RTO दिनेश पठोई को किया सस्पेंड

इस दौरान उन्होंने औद्योगिक नीति के अन्तर्गत उद्योग-धंधों की स्थापना हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों पर खुद ही भू-उपयोग परिवर्तन हेतु संबंधित क्षेत्रों के उप जिलाधिकारियों को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिये, ताकि भू-उपयोग परिवर्तन हेतु उद्यामियों को तहसील का अनावश्यक चक्कर न लगाना पड़े.

उन्होंने जनपद में औद्योगिक इकाईयों के कम्पलीशन सर्टिफिकेट हेतु तत्परता से कार्य करने के साथ ही जनपद से कम्पलीशन सर्टिफिकेशन हेतु आवेदन पत्रों की संख्या व उनकी वर्तमान स्थिति की जानकारी शीघ्रता से उपलब्ध कराने के निर्देश दिये. बैठक में अनुपस्थित पाये जाने पर अधिशासी अभियंता लोनिवि रुद्रपुर, अधिशासी अभियंता लोनिवि काशीपुर और वन विभाग के अधिकारी का एक दिन का वेतन रोकने के साथ ही स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details