रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिले में औद्योगीकरण को बढ़ावा देने एवं प्रोत्साहित करने के लिए बुधवार को उद्योग बन्धुओं के साथ जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने बैठक की. इस बैठक में कुछ अधिकारी नदारत रहे, जिस पर जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने नाराजगी जताई और उनका एक दिन का वेतन रोकने के आदेश दिए. साथ ही ऐसे अधिकारियों का स्पष्टीकरण भी मांगा है.
उधमसिंह नगर जिलाधिकारी युगल किशोर पंत हर महीने अपने कार्यालय में उद्योगिक क्षेत्र से जुड़े लोगों के साथ बैठक करते है और उनकी समस्या एवं सुझाव को सुनते हैं. इस दौरान कुछ उद्योग बंधुओं ने अपनी समस्याओं को भी रखा गया. जिलाधिकारी ने जनपद के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बैठक में जो भी समस्याएं सामने आई हैं, उनका प्राथमिकता से निस्तारण करना सुनिश्चित करें.
पढे़ं-चेकिंग में अनुपस्थित मिले 80 कर्मचारी, CM ने देहरादून RTO दिनेश पठोई को किया सस्पेंड