उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दो दिन ऑनलाइन चलेंगे उधम सिंह नगर के स्कूल, डीएम ने दिया आदेश - जिलाधिकारी युगल किशोर पंत

कोरोना के नए वेरिएंट (Corona new variants Omicron) ने प्रदेश के लिए भी खतरे की घंटी बजा दी है. वहीं कोरोना के नए वेरिएंट के संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी युगल किशोर पंत द्वारा जनपद के सभी शासकीय व अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में ऑनलाइन शिक्षण कार्य संचालित करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

rudrapur
जिलाधिकारी युगल किशोर पंत

By

Published : Dec 30, 2021, 11:40 AM IST

रुद्रपुर:देश के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Corona new variants Omicron) का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. वहीं, कोरोना के नए वेरिएंट ने प्रदेश के लिए भी खतरे की घंटी बजा दी है. वहीं कोरोना के नए वेरिएंट के संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी युगल किशोर पंत द्वारा जनपद के सभी शासकीय व अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में ऑनलाइन शिक्षण कार्य संचालित करने के निर्देश जारी किए गए हैं. निर्देशों का उलंघन करने वाले संस्थानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को देखते हुए जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. तेजी से फैलने की क्षमता रखने वाले इस वेरिएंट को लेकर जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने जनपद के सभी स्कूलों को आज (30 दिसंबर) और 31 दिसम्बर को ऑनलाइन शिक्षण कार्य करने के निर्देश जारी किए हैं.

पढ़ें-देहरादून में कोरोना गाइडलाइन की अनदेखी पर कार्रवाई, सोशल-डिस्टेंसिंग का पढ़ाया पाठ

अपर जिलाधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्र ने बताया कि जिलाधिकारी युगल किशोर पंत के निर्देश पर जनपद के समस्त शासकीय व अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में ऑनलाइन शिक्षण कार्य संचालित किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे और आदेश का उल्लघंन करने पर आपदा प्रबन्धन में कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details