रुदपुर:उधमसिंह नगर की जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने तराई बीज निगम के एमडी का चार्ज ले लिया है. इस दौरान उन्होंने बीज निगम का निरीक्षण भी किया. उन्होंने घाटे में चल रही टीडीसी को उभारने के लिए कर्मचारियो को कुछ जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं.
शासन से मिले निर्देश के बाद जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने उत्तराखंड सीड्स एण्ड तराई डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन पहुंच कर एमडी का कार्यभार ग्रहण किया. इस दौरान कार्यभार महाप्रबन्धक अभय सक्सेना ने जिलाधिकारी को कार्यभार सौंपते हुए तराई बीज विकास निगम के कार्यो की विस्तृत रूप से जानकारी दी.
पढ़ें- मसूरी में बेकाबू होकर खाई में पलटी कार, दो की मौत
इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी को मिलकर घाटे में चल रही टीडीसी को उबारने के लिये काम करना हैं. इसके लिए थोडी सी और मेहनत करने की जरूरत है, ताकि टीडीसी को एक अच्छे मुकाम पर पहुंचाया जा सके. उन्होंने टीडीसी के अधिकारियों से कहा कि जो बीज अन्य राज्य से लिया जाता है, उन बीजों का यहां पर उत्पादन किया जाय, ताकि किसानों को स्थानीय स्तर पर समय से बीज उपलब्ध कराया जा सके. लंबित टेंडर पत्रावलियों का अवलोकन करते हुये सम्बन्धित अधिकारी को नियमानुसार टेंडर प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिये.