रुद्रपुर: उत्तराखंड में कोरोना बड़ी तेजी के साथ फैल रहा है. बावजूद इसके कुछ अधिकारी अपनी लापरवाही से बाज नहीं आ रहे है. बुधवार को अधिकारियों की ये लापरवाही उधमसिंह नगर जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने खुद पकड़ी. जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने बुधवार को यूपी बॉर्डर से लगते हुए तमाम इलाकों और चेकिंग प्वाइंट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें कई प्वाइंट पर अधिकारी और कर्मचारी नदारत मिले.
कई प्रदेशों में कोरोना को लेकर बरती जा रही सख्ती के बाद लॉकडाउन के डर से प्रवासियों घर लौटे रहे है. ऐसे में यूपी से लगे जिलों में जिला प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है. यूपी से लगी हुई जिले की सीमा पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को तैनात किया गया है कि बाहर से आने वाले सभी लोगों का टेस्ट किया जा सके. लेकिन बुधवार को जब जिलाधिकारी रंजना राजगुरु रामपुर बॉर्डर पहुंची तो देखा कि स्वास्थ्य विभाग का कोई भी कर्मचारी मौके पर मौजूद नहीं था. जिससे उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया.