उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

DM रंजना राजगुरु ने लगवायी कोरोना वैक्सीन, लोगों को भी किया प्रेरित - कोरोना वैक्सीन लगाने की अपील

उधम सिंह नगर जिलाधिकारी राजगुरु को आज कोरोना वैक्सीन लगाई गई. इस दौरान उन्होंने लोगों से भी कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की.

डीएम रंजना राजगुरू ने लगवाया कोरोना वैक्सीन
डीएम रंजना राजगुरू ने लगवाया कोरोना वैक्सीन

By

Published : Feb 12, 2021, 10:21 PM IST

रुद्रपुर: जनपद में चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में आज जिलाधिकारी रंजना राजगुरु को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई. उन्होंने जनपद वासियों से कहा कि अपनी बारी में भी वह वैक्सीन जरूर लगाएं. अब तक जनपद में 9,000 से अधिक फ्रंट लाइन वॉरियर्स को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

ये भी पढ़ें:चमोली आपदा: मदद को आगे आया पतंजलि योगपीठ, अनाथ बच्चों का उठाएगा जिम्मा

उधम सिंह नगर में दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वॉरियर्स को कोरोना की वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है. कोरोना वैक्सीननेशन को लेकर आज जिलाधिकारी रंजना राजगुरु मेडिकल कॉलेज पहुंची, जहां उन्हें कोरोना की वैक्सीन लगाई गई. उन्होंने जनपद के लोगों से वैक्सीन लगाने की अपील की.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा दूसरे चरण में आठ हजार कर्मचारियों को शामिल किया गया है, जिसमें जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और नगर निगम के कर्मचारी शामिल हैं. अब तक दूसरे चरण में 3,228 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. अब तक कुल 9 हजार से अधिक कोरोना वॉरियर्स को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details