उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ओवर ब्रिज निर्माणकार्य का डीएम ने किया निरीक्षण, संबंधित अधिकारियों की लगाई क्लास - उधम सिंह नगर पुल निर्माण में देरी

उधम सिंह नगर में बनने वाले फ्लाई ओवर निर्माण का डीएम नीरज खैरवाल ने जायजा लिया. वहीं, निर्माण में हो रही देरी को लेकर संबंधित अधिकारियों को फटकार भी लगाई. साथ ही 3 दिन के अंदर पुल के दोनों ओर 2 सौ मीटर का पैच सर्विस लेन बनाने के आदेश दिए हैं.

udham singh nagar
dm niraj kherwal

By

Published : Jan 7, 2020, 7:53 PM IST

उधम सिंह नगर: जिलाधिकारी नीरज खैरवाल ने राष्ट्रीय राजमार्ग-87 पर बनने वाले ओवर ब्रिज निर्माण कार्य का जायजा लिया. इस दौरान डीएम ने कार्य में हो रही देरी को लेकर एनएचएआई के अधिकारियों और कार्यदायी संस्था की जमकर क्लास लगाई. साथ ही अगले 3 दिनों में कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं.

डीएम ने किया निरीक्षण.

आपको बता दें कि एनएच-87 पर जिला अस्पताल से लेकर सोनी होटल तक ओवर ब्रिज का निर्माण हो रहा है, लेकिन धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्य को लेकर डीएम ने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई है. साथ ही फ्लाई ओवर के दोनों ओर 2-2 सौ मीटर पैच सर्विस लेन निर्माण कार्य 3 दिन के अंदर शुरू करने का आदेश भी दिए हैं. जिससे की यहां यातायात सुचारू रूप से चल सके.

जिलाधिकारी ने कहा एनएचएआई के अधिकारियों को सर्विस लेन बनाने में जो समस्या समाने आ रही है. उसके समाधान हेतु अपर जिला अधिकारी उत्तम सिंह चौहान से समन्वय बनाकर कार्य करने को कहा गया है.

गौरतलब है कि पूर्व में भी एनएचएआई और कार्यदायी संस्था को कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी कार्य प्रारंभ नहीं हुआ. जिसके बाद मंगलवार को जिलाधिकारी द्वारा एनएचएआई और कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को धीमे निर्माण कार्य को लेकर फटकार लगाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details